अगर यहां पा लिए दाखिला, तो पैसों की टेंशन खत्म! इंटर्नशिप में मिलता है 1.75 लाख मंथली, ऐसे होगा एडमिशन

IIM Placement: ग्रेजुएट होने के बाद अक्सर लोगों को चिंता सताते रहती है कि कहां से मैनेजमेंट की पढ़ाई करें ताकि प्लेसमेंट के जरिए अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल जाए. एक ऐसे ही कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां प्लेसमेंट के जरिए अच्छी सैलरी की नौकरी ही नहीं इंटर्नशिप में भी अच्छा स्टाइपेंड मिल जाता है. इस कॉलेज का नाम भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) लखनऊ हैं. यहां से पढ़ाई करने वालों को इंटर्नशिप में 1.75 लाख रुपये स्टाइपेंड मिलता है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
आईआईएम लखनऊ में वर्ष 2024-2026 बैच के लिए समर प्लेसमेंट प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है. इस प्रक्रिया में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP) के 40वें बैच और एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट (PGP-ABM) के 21वें बैच के छात्रों को कुल 576 ऑफर्स मिले हैं.
मिलने वाली औसत और हाईस्ट स्टाइपेंडइस साल छात्रों को आकर्षक स्टाइपेंड प्राप्त हुए, जिसमें औसत स्टाइपेंड 1.43 लाख रुपये प्रति माह रहा और टॉप ऑफर्स पर यह औसत 1.50 लाख रुपये प्रति माह तक पहुंच गया. सबसे अधिक डोमेस्टिक स्टाइपेंड 3.95 लाख रुपये प्रति माह का रहा, जबकि अंतरराष्ट्रीय भूमिकाओं के लिए स्टाइपेंड 1.75 लाख रुपये प्रति माह से अधिक दर्ज किया गया है.
इन फील्डों में मिला प्लेसमेंटइस बैच में कुल 576 छात्रों में से 234 फ्रेशर्स थे, जबकि शेष 342 छात्र विभिन्न इंडस्ट्री में पूर्व अनुभव के साथ आए थे. फ्रेशर्स और अनुभवी उम्मीदवारों के इस संयोजन ने छात्रों को कंसल्टेंसी, वित्त, जनरल मैनेजमेंट, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, सेल्स एंड मार्केटिंग, ऑपरेशन, रिटेल और ई-कॉमर्स जैसे विविध क्षेत्रों में अवसर प्राप्त करने में मदद की.
प्लेसमेंट के लिए आईं ये बड़ी कंपनियांइस प्लेसमेंट प्रक्रिया में कई नई और प्रतिष्ठित कंपनियों ने हिस्सा लिया. पहली बार आने वाले रिक्रूटर्स में आर्केसियम, बार्कलेज, बैंक ऑफ न्यूयॉर्क मेलन, ईबे, एस्सार, जीएमआर ग्रुप, नवनीत, एनआईआईएफ, पेटीएम मनी, पेप्सिको एग्रो, सेंट गोबेन, स्प्रिंकलर, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टेस्को और वर्चुसा शामिल रहे.
इसके अलावा कई बड़े और पारंपरिक रिक्रूटर्स ने भी इस प्रक्रिया में भाग लिया. इनमें एक्सेंचर, आदित्य बिड़ला ग्रुप, एडोब, अल्वारेज़ एंड मार्सल, अमेजन, अमेरिकन एक्सप्रेस, बैन एंड कंपनी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, सिटी ग्रुप, डेलॉइट, ईवाई, गोल्डमैन सैक्स, एचयूएल, मैकिन्से एंड कंपनी, प्रॉक्टर एंड गैंबल, पीडब्ल्यूसी और टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज जैसी कंपनियां शामिल थीं.
ये भी पढ़ें…12वीं में 97.4% मार्क्स, नीट यूजी में 24वीं रैंक, अब AIIMS जैसे कॉलेज छोड़ यहां से कर रहे हैं MBBS Delhi Metro में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, बस पूरी करनी है ये शर्तें, 96000 पाएं महीने की सैलरी
Tags: Education news, IIM Ahmedabad, Job and career, Job news
FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 16:22 IST