Health
Worms in children’s stomachs can cause anemia | पेट में कीड़े से बच्चों को हो सकती है खून की कमी, बचाव के उपाय जानिए

जयपुरPublished: Oct 16, 2023 10:19:26 am
जब आपका बच्चा परेशान हो, ठीक से खाना नहीं खाए और पेट दर्द की शिकायत करे तो यह पेट में कृमि संक्रमण (पेट में कीड़े) का मामला हो सकता है। पेट में कीड़ों का संक्रमण काफी आम है।
Worms in children’s stomachs
जब आपका बच्चा परेशान हो, ठीक से खाना नहीं खाए और पेट दर्द की शिकायत करे तो यह पेट में कृमि संक्रमण (पेट में कीड़े) का मामला हो सकता है। पेट में कीड़ों का संक्रमण काफी आम है। इसलिए बच्चों को हर छह महीने में एक बार कृमि मुक्ति दवा अवश्य देनी चाहिए। पेट के कृमि आंतों में विकसित हो सकते हैं। इनमें टेपवर्म, राउंडवर्म, पिनवर्म और हुकवर्म शामिल होते हैं।