Entertainment
68 साल के हुए मणिरत्नम, यादगार हैं निर्देशक की ये 5 फिल्में, एक को तो मिल चुके 3 नेशनल अवॉर्ड

06
मणिरत्नम की आने वाली फिल्मेंः जबकि मणिरत्नम की विरासत लंबी है, फिल्म निर्माता प्रत्येक रिलीज के साथ स्क्रीन पर कुछ नया लाने की कोशिश करते हैं. वो अब अपनी आगामी फिल्म, जिसका शीर्षक ठग लाइफ है, की तैयारी कर रहे हैं. यह एक एक्शन फिल्म है, जिसमें अभिनेता कमल हसन मुख्य भूमिका में होंगे. राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल मद्रास टॉकीज के साथ मिलकर ठग लाइफ का निर्माण करेगा. जयम रवि, त्रिशा, दुलकर सलमान, अभिरामी और नासिर फिल्म के कलाकारों में शामिल हैं. मणिरत्नम सिनेमैटोग्राफर रवि के. चंद्रन, एडिटर श्रीकर प्रसाद और संगीतकार एआर रहमान के साथ काम करेंगे.