mamata banerjee proposed mallikarjun kharge as pm candidate against narendra modi kejriwal supports | PM मोदी के सामने इस नेता को INDIA गठबंधन ने बनाया उम्मीदवार! केजरीवाल ने किया समर्थन

नई दिल्लीPublished: Dec 19, 2023 07:18:53 pm
लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन की तरफ से पीएम मोदी को कौन नेता चुनौती देगा, इस नाम पर आज मुहर लग गई।
इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक नई दिल्ली में खत्म हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में सीट शेयरिंग और 2024 के लिए प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर चर्चा हुई। बैठक में बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार कौन होगा इसके लिए एक नाम का सुझाव भी दिया है। ममता ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को विपक्ष की ओर पीएम पद के लिए सुयोग्य बताया। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने इस नाम का समर्थन करते हुए कहा, “खरगे का नाम पीएम पद के लिए घोषित होने से देश को पहला दलित पीएम होने का मौका मिलेगा।” कयास लगाये जा रहे थे कि ममता बनर्जी खुद को ही विपक्षी गठबंधन के पीएम फेस के लिए प्रस्तावित कर सकती हैं। सीट शेयरिंग को लेकर भी इस बैठक में बात हुई लेकिन इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।