Manipur: सरकार में मंत्री और फुटबॉलर लेटपॉव हाकिब ने थामा बीजेपी का दामन, जानिए पीएम मोदी को लेकर क्या कहा | Manipur Minister and NPP Leader Letpao Haqib Join BJP Today

Manipur में बीजेपी के लिए आई अच्छी खबर, एनपीपी नेता और सरकार में मंत्री लेटपाव हाकिब ने थामा बीजेपी का दामन। हाकिब की पकड़ युवाओं में अच्छी मानी जाती है, लिहाजा उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी को बड़ा फायदा हो सकता है।
नई दिल्ली
Published: December 29, 2021 03:57:36 pm
नई दिल्ली। मणिपुर ( Manipur ) में बुधवार को बीजेपी ( BJP )के लिए एक अच्छी खबर सामने आई। सरकार में यूथ अफेयर्स एवं स्पोर्ट्स मिनिस्टर और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के नेता ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। पूर्व फुटबॉलर लेटपाव हॉकिब ( Letpao Haqib ) ने वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में BJP जॉइन कर ली। उन्हें मणिपुर के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सदस्यता दिलाई। इस दौरान उन्होंने हाकिब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी अहम बात कही। दरअसल मणिपुर में लगातार बीजेपी अपना जनाधार बढ़ाने में जुटी है। इस कड़ी में इसे बड़ी सफलता माना जा रहा है।

यह भी पढ़ेँः
Haryana Cabinet Expansion: खट्टर सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, कमल गुप्ता और देवेंद्र सिंह बबली ने ली मंत्री पद की शपथ
Manipur Youth Affairs & Sports Minister and NPP leader, Letpao Haokip joins BJP in Delhi.
I think that under the leadership of PM Modi, the Northeast region and Manipur will be developed, he says. pic.twitter.com/d7mYx4Jd0X
— ANI (@ANI) December 29, 2021
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, ‘मणिपुर जहां एक समय कुशासन था वही बीजेपी ने महज 5 वर्ष में सुशासन दिया है। यादव ने कहा कि मणिपुर में बीजेपी के काम की वजह से पार्टी में ऊर्जा का संचार दिखाई दे रहा है। पूर्वोत्तर के इस राज्य के लिए 60 वाहन बुधवार को हर विधानसभा के लिए रवाना हो रहे है।
यही नहीं यादव ने इस मौके पर हॉकिब के बीजेपी जॉइन करने पर भी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि लेटपॉव हाकिब हमारे कुकी ट्राइब के अच्छे साथी है। उनके बीजेपी में आने पर मैं उनका स्वागत करता हूं।
यादव के साथ-साथ बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी लेटपाव के बीजेपी में शामिल होने को पार्टी की विचारधारा बड़ी वजह बताया। उन्होंने कहा कि, ‘मैं लेटपाव हॉकिब जी का स्वागत करता हूं।
लेटपाव वर्तमान में चांदेल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वो एनपीपी पार्टी से आते हैं। यही नहीं लेटपाव हॉकिब एक इंटरनेशनल फुटबॉलर भी हैं और मणिपुर के घर-घर में एक फुटबॉलर होने की वजह से काफी मशहूर हैं। स्वाभाविक रूप से लेटपाव के आने से खुशी की लहर युवाओं के बीच में है।’
यह भी पढ़ेंः
Delhi: क्रिकेट की पिच से सियासी मैदान पर एक और एंट्री, BJP में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया
इस सीट से लड़ सकतें चुनाव
बीजेपी में शामिल होने के बाद लेटपाव हॉकिब के चुनाव लड़ने को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं। राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर हैं कि टेंग्नौपाल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं। दरअसल इस महीने के शुरुआत में एक अनौपचारिक घोषणा की थी जिसमें उन्होंने चांदेल विधानसभा क्षेत्र के बजाय मौजूदा विधायक डी कोरुंगथांग के खिलाफ टेंग्नौपाल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की बात कही थी।
उन्होंने कहा था कि आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में वह इसके बजाय 42-टेंग्नौपाल विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे और किसी अन्य राजनीतिक दल से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उनकी सीट को लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
अगली खबर