बाहुबली हिल्स से दिखा कश्मीर सा नजारा, मानो जमीन पर उतर आए हो बादल; सर्दियों में उदयपुर हुआ और भी हसीन

Last Updated:December 16, 2025, 08:53 IST
Udaipur Tourist Destinations: सर्दियों में उदयपुर का नजारा इन दिनों किसी हिल स्टेशन जैसा हो गया है. पहाड़ियों के बीच जमीन के करीब उतरते बादल कश्मीर और मनाली की याद दिला रहे हैं. बाहुबली हिल्स और सज्जनगढ़ रोड पर बादलों की चादर पर्यटकों को आकर्षित कर रही है. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में गिरावट और नमी बढ़ने से यह दृश्य बना है, जिससे पर्यटन गतिविधियों में भी तेजी देखने को मिल रही है.
झीलों की नगरी उदयपुर अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए देश-विदेश में पहचान रखता है, लेकिन सर्दियों के मौसम में यह शहर और भी ज्यादा हसीन नजर आने लगता है. इन दिनों उदयपुर में ऐसा नज़ारा देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर लोग कश्मीर, कुल्लू-मनाली की याद कर रहे हैं. सुबह और शाम के वक्त पहाड़ियों के बीच बादल बिल्कुल जमीन के करीब दिखाई दे रहे हैं, मानो आसमान खुद चलकर धरती पर उतर आया हो.

सर्द हवाओं के साथ शहर की हरी-भरी पहाड़ियों पर छाए बादल पर्यटकों और स्थानीय लोगों को खासा आकर्षित कर रहे हैं. कई जगहों पर तो बादल इतने नीचे नजर आते हैं कि लोग उन्हें हाथ से छू लेने जैसा अहसास कर रहे हैं. खासतौर पर शहर की ऊंची पहाड़ियों और आउटर एरिया में यह नजारा बेहद मनमोहक बन गया है.

इन दिनों उदयपुर की बाहुबली हिल्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पहाड़ियों के बीच बादलों की चादर बिछी हुई है और उसके बीच से सूरज की हल्की किरणें झांक रही है. इस दृश्य को देखकर लोग कह रहे हैं कि बिना कश्मीर जाए ही उदयपुर में कश्मीर जैसे नजारे देखने को मिल रहे हैं.
Add as Preferred Source on Google

सुबह-सुबह बाहुबली हिल्स, सज्जनगढ़ रोड और आस-पास की पहाड़ियों पर पहुंचने वाले पर्यटक इस खूबसूरत मौसम का जमकर आनंद ले रहे हैं. कई लोग परिवार और दोस्तों के साथ यहां फोटो और वीडियो बना रहे हैं, तो कई कपल्स इस मौसम को अपने यादगार पलों में कैद कर रहे हैं. स्थानीय युवाओं के लिए भी यह मौसम सोशल मीडिया कंटेंट बनाने का सुनहरा मौका बन गया है.

मौसम विभाग के अनुसार सर्दियों में तापमान गिरने और नमी बढ़ने के कारण इस तरह का दृश्य बनता है. रात में ठंड बढ़ने और सुबह हल्की धूप निकलने से बादल पहाड़ियों के बीच ठहर जाते हैं, जिससे यह खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. आने वाले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना जताई जा रही है.

पर्यटन से जुड़े लोगों का कहना है कि इस तरह के मौसम से शहर में पर्यटकों की संख्या बढ़ सकती है. होटल, कैफे और घूमने-फिरने की जगहों पर भी रौनक नजर आ रही है. कुल मिलाकर सर्दियों में उदयपुर इन दिनों किसी हिल स्टेशन से कम नहीं लग रहा और यहां पहुंचने वाला हर शख्स इस नज़ारे का दीवाना हो रहा है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 16, 2025, 08:53 IST
homelifestyle
सर्दियों में उदयपुर बना ‘मिनी कश्मीर’, जमीन पर उतरते बादलों ने बढ़ाया आकर्षण



