Manipur militant attack on Indian Army son of Rajasthan Rajendra Prasad Meena martyred 46 Assam Rifles rjsr


गांव के लाडले की राजेन्द्र सिंह मीणा की शहादत की सूचना पर ग्रामीण उउके घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.
Salute To Martyrdom: मणिपुर में सेना पर उग्रवादियों की ओर से किये गये कायराना हमले में राजस्थान के सपूत राजेन्द्र प्रसाद मीणा (Rajendra Prasad Meena) शहीद हो गये हैं. देश के लिये शहादत देने वाले 46 असम राइफल्स (46 Assam Rifles) राजेन्द्र प्रसाद मीणा दौसा जिले के दिलावरपुरा के रहने वाले थे. अपने लाडले की शहादत के सूचना के बाद दिलावरपुरा गांव में शोक की लहर छायी हुई है.
दौसा. मणिपुर में सेना के काफिले पर हुये उग्रवादी हमले (Terrorist Attack) में राजस्थान के सपूत राजेन्द्र प्रसाद मीणा शहीद (Rajendra Prasad Meena) हो गये हैं. देश के लिये शहादत देने वाले राजेन्द्र प्रसाद मीणा जयपुर से सटे दौसा जिले के बसावा थाना इलाके के दिलावरपुर गांव के रहने वाले थे. 46 असम राइफल्स (46 Assam Rifles) के जवान राजेन्द्र प्रसाद की शहादत (Martyrdom) की खबर के बाद उनके गांव में सन्नाटा पसरा है. शनिवार को मणिपुर में उग्रवादियों ने सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया था. इस हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विपल्व त्रिपाठी समेत सेना के पांच सैनिक भी शहीद हो गये थे.
शनिवार को सुबह इस हमले में जैसे ही दौसा जिले के जवान आरपी मीणा के शहीद होने की सूचना मिली तो उनके गांव में शोक की लहर छा गई. गांव के लाडले की शहादत की सूचना पर ग्रामीण उसके घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. देश की रक्षार्थ अपना सर्वस्व लुटाने वाले लाडले पर ग्रामीणों को गर्व है तो लेकिन उसके चले जाने गहरा दुख भी है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.