Green Field Expressways: ब्यावर-भरतपुर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे, ब्रज भूमि से होगा तिल पापड़ी के शहर का मिलन

जयपुर. भजनलाल सरकार ने अपने बजट में इस बार ब्रजभूमि भरतपुर और तिल पापड़ी के लिए मशहूर ब्यावर को भी बड़ा तोहफा दिया है. राजस्थान सरकार की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अपने बजट में इन दोनों शहरों को सीधा जोड़ने के लिए ब्यावर-भरतपुर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का ऐलान किया है. 342 किलामीटर लंबे इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की परिकल्पना इन दोनों इलाकों के लोगों की उम्मीदों को जवां कर दिया है. सरकार की यह परिकल्पना मूर्त रूप लेने से ब्यावर और इसके आसपास के इलाके का देशभर में प्रसिद्ध ब्रज की भूमि भरतपुर से सीधा जुड़ाव हो जाएगा.
भजनलाल सरकार ने अपने पहले पूर्ण बजट में 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की परिकल्पना की है. फिलहाल इनमें से अभी तक किसी का कोई ले-आउट प्लान या रूट सामने नहीं आया है. लेकिन मूर्त रूप लेने पर ये ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे राजस्थान के विकास की एक नई इबारत लिखेंगे. इन एक्सप्रेसवे के जरिए औद्योगिक और धार्मिक महत्व के शहरों को सीधे एक दूसरे से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. इन सभी नौ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के कागज से धरातल पर उतरने पर विकास की नई राहें खुलेगी.
तिल पापड़ी उद्योग को बूस्ट अप मिलेगाराजस्थान और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित भरतपुर जिले से सटे डीग जिले में चौरासी कोसीय परिक्रमा का कुछ हिस्सा आता है. चौरासी कौसीय परिक्रमा का अधिकांश हिस्सा उत्तर प्रदेश में आता है. इस परिक्रमा को करने के लिए प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु जाते हैं. भरतपुर-ब्यावर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनने से मध्य राजस्थान के लोगों को सीधे वहां पहुंचने में काफी आसानी होगी. वहीं ब्यावर के मशहूर तिल पापड़ी उद्योग को भी बूस्ट अप मिलेगा.
सीएम ने भजनलाल ने गृह जिले को दी बड़ी सौगातब्यावर भी राजस्थान के उन शहरों में शामिल है जिन्हें करीब आठ माह पहले गहलोत राज में जिला बनाया गया था. जिला बनते ही ब्यावर को अब ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की सौगात भी मिल गई है. यह उसके लिए दोहरी खुशी की बात है. वहीं सीएम भजनलाल भरतपुर जिले से आते हैं. उन्होंने बतौर सीएम अपने जिले को बड़ी सौगात दी है. फिलहाल भरतपुर और ब्यावर जिले में कनेक्टिविटी काफी कम है. लेकिन यह एक्सप्रेस वे इसे बढ़ा सकता है.
FIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 13:50 IST