Manipur Violence: All Party Meeting starts in Delhi Called by Home Minister Amit shah | मणिपुर हिंसा पर सर्वदलीय बैठक खत्म, विपक्ष ने प्रतिनिधिमंडल भेजने की रखी मांग
नई दिल्लीPublished: Jun 24, 2023 07:21:39 pm
Manipur Violence: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में एक महीने से भी ज्यादा समय से हिंसा जारी है। राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन और केंद्रीय बलों की तैनाती के बाद यहां हालात अभी तक आउट ऑफ कंट्रोल है। राज्य में शांति की स्थापना के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुआई में सर्वदलीय बैठक हुई।
मणिपुर हिंसा पर दिल्ली में सर्वदलीय बैठक शुरू
manipur violence मणिपुर हिंसा पर राजधानी दिल्ली में सर्वदलीय बैठक समाप्त हो गई है। यह बैठक संसद के पुस्तकालय सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की। बैठक में कई दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए और मणिपुर में कानून-व्यवस्था की वापसी के लिए मंथन की। बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रॉयन, CPI(M) के सांसद जॉन ब्रिटास, राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा, लोजपा नेता पशुपति पारस, मेघालय के सीएम कोर्नाड संगमा सहित कई अन्य नेता शामिल हैं। बैठक में इस बात चर्चा हुई कि मणिपुर में जारी हिंसा को कैसे समाप्त किया जाए। इस बैठक से एनसीपी नेता शरद पवार, टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने दूरी बनाई थी। कांग्रेस की ओर से इस मीटिंग में मणिपुर के पूर्व सीएम ओकराम इबोबी सिंह शामिल हुए।