National
Manipur Violence Ground Report from meitei community relief camp | मणिपुर Ground 0 Report: ‘छोटे बच्चों रोने ना लगें, उनका मुंह दबाकर हम भागे’
जयपुरPublished: Aug 01, 2023 07:52:43 pm
Manipur Violence: राहत कैंप में रह रहे ये लोग किस तरह अपनी जान बाचकर यहां तक पहुंचे हैं, वो जानकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
इंफाल के राहत कैंप में मौजूद औरतें घर को याद कर रो पड़ीं।
manipur violence मणिपुर की राजधानी इंफाल के बिल्कुल पश्चिम में बसा गांव है-सिंगदा। गांव में नीचे की तरफ मैतई समुदाय की बस्ती है तो पहाड़ पर कुकी लोग रहते हैं। मई के महीने से पहले ये सब साथ में रहते थे लेकिन अब स्थिति ये है कि दोनों समुदाय के लोगों के बीच बंकर बने हुए हैं। पत्रिका रिपोर्टर विकास ने सिंगदा गांव और इंफाल के ट्रेड एक्सपो सेंटर में बनाए गए मैतई लोगों के रिलीफ कैंप में लोगों से बात की है। 3 मई को कैसे हिंसा शुरू हुई और अब क्या हालात हैं, ये लोग क्या चाहते हैं, इनकी ही जुबानी जानिए।