Manipur Violence HM answer on Manipur in Rajya Sabha on August 11 | विपक्ष और सरकार में बनी सहमति, 11 अगस्त को राज्यसभा में मणिपुर को लेकर जवाब दे सकते हैं गृहमंत्री!

Manipur: सदन में चल रहे गतिरोध के बीच गुरुवार को विपक्ष ने नियम 167 के तहत सरकार को चर्चा आयोजित करने का सुझाव दिया। इसे यदि सदन द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है तो अध्यक्ष की सहमति से एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष और सरकार में रोज तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है। एक तरफ विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग पर अड़ा हुआ था। वहीं, सरकार की तरफ से जवाब देने के लिए केंद्रीय मंत्री रहे थे। हालांकि अब विपक्ष और सरकार के बीच सहमति बनती दिख रही है।
दोनों पक्षों के नेताओं ने गुरुवार को इस बाते के संकेत भी दिए। विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री से बयान की मांग छोड़ दी है, लेकिन वे चाहते हैं कि नियम 167 के तहत राज्यसभा में बहस हो, जिसमें अंत में एक प्रस्ताव पारित किया जाना शामिल है। वहीं, संभावना जताई जा रही है कि मानसून सत्र के आखिरी दिन 11 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में मणिपुर की स्थिति पर जवाब दे सकते हैं।
11 अगस्त को राज्यसभा में जवाब देंगे गृहमंत्री!
सदन में चल रहे गतिरोध के बीच गुरुवार को विपक्ष ने नियम 167 के तहत सरकार को चर्चा आयोजित करने का सुझाव दिया। इसे यदि सदन द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है तो अध्यक्ष की सहमति से एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इसके बाद मंत्री का जवाब होता है और एक संकल्प पारित होता है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार इस सुझाव पर विचार कर सकती है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11 अगस्त को सत्र के आखिरी दिन चर्चा का जवाब दे सकते हैं।
सरकार और विपक्ष के बड़े नेता के बीच हुई बैठक
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार सुबह दोनों पक्षों के बीच सदन चलाने को लेकर बातचीत हुई। इस मामले से जुड़े एक नेता ने बताया कि सरकार और विपक्ष के बीच बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी के अलावा विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल थे। इसमें यह निर्णय लिया गया कि विपक्ष नियम 267 के तहत होने वाली चर्चा के लिए दबाव नहीं डालेगा। इस दौरान यह सुझाव दिया गया कि चर्चा नियम 167 के तहत की जानी चाहिए।