JEE result 2024- Ashish scored 99.36 percent marks, now waiting for 12th result – News18 हिंदी

पीयूष पाठक/अलवरः कहते हैं सफलता किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती है. यह कथन साबित करके दिखाया है, अलवर जिले के सुदूर स्थित छोटे से कस्बे कठूमर में रहकर सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले के आशीष कुमार ने. कठूमर कस्बे के साधारण परिवार में जन्में आशीष ने जेईई मेंस परीक्षा परिणाम में ऐसा कमाल किया कि राज्य के शिक्षा मंत्री भी उन्हें फोन करके बधाई देने को मजबूर हो गए.
कठूमर के स्वामी विवेकानंद सरकारी मॉडल स्कूल में पढ़ने वाले आशीष चौधरी ने जेईई मेन्स परीक्षा में 99.36 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. आशीष अब जेईई एडवांस की तैयारी कर रहे हैं. आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई करना उनका लक्ष्य है. बिना किसी कोचिंग के आशीष ने यह लक्ष्य प्राप्त किया. इतना ही नहीं सरकारी स्कूल के शिक्षकों की मदद से उन्होंने अपने कॉन्सेप्ट क्लीयर किए और ऑनलाइन टेस्ट देकर खुद को साबित करके दिखाया.
अब रिजल्ट का इंतजार
कठूमर कस्बे में रहने वाले आशीष चौधरी स्वामी विवेकानंद सरकारी मॉडल स्कूल की 12वीं कक्षा की परीक्षा देने के बाद अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. उससे पहले आशीष को एक बड़ी खुशी मिली. जेईई मेंस के एग्जाम में आशीष ने 99.36 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. सरकारी स्कूल में बिना किसी कोचिंग के आशीष ने यह उपलब्धि प्राप्त की है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए युवा कई साल तक तैयारी व महंगे कोचिंग में लाखों रुपए खर्च करते हैं. लेकिन आशीष ने पिता के गाइडेंस व सरकारी स्कूल के शिक्षकों की मदद से इस लक्ष्य को घर पर तैयारी कर प्राप्त किया है.
बेहतर परिणाम आने की उम्मीद
आशीष ने कहा कि उनके पिता हरभान सिंह सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं, जबकि माता वंदना देवी ग्रहणी है. उनकी छोटी बहन 10वीं क्लास में पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वे हमेशा अपने पिता हरभान सिंह की गाइडेंस में पढ़ाई करते हैं. छठी कक्षा से ही उन्होंने आईआईटी दिल्ली में पढ़ने का लक्ष्य तय किया और उसे पूरा करने में जुट गए. उन्होंने 10वीं कक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तो 12वीं कक्षा में भी बेहतर परिणाम आने की उम्मीद है. आशीष ने कहा कि वो प्रतिदिन तीन से चार घंटे अलग-अलग विषय के अनुसार पढ़ाई करते थे.
आशीष को उनकी कामयाबी पर बधाई
आशीष के अचीवमेंट को देखकर राजस्थान प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने फोन कर आशीष को उनकी कामयाबी पर बधाई दी. साथ ही शिक्षा मंत्री ने आशीष के परिजनों से भी बात की और उनको भी बधाई देते हुए बेटे के उज्जवल भविष्य की कामना की. आशीष ने कहा कि उनको खुशी है कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री का उनके पास फोन आया. आशीष ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया. स्टूडेंट को संदेश देते हुए कहा कि सभी को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उस लक्ष्य को पाने के लिए मन से प्रयास करना चाहिए.
.
Tags: Alwar News, Education news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 09:57 IST