manipur violence security forces raid in hill and valley areas to recover looted arms and ammunitions | Manipur Violence: हथियारों की लूट के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू की छापेमारी, भारी संख्या में गोला-बारूद बरामद

नई दिल्लीPublished: Aug 06, 2023 12:49:49 pm
Manipur Violence: मणिपुर में दो समुदाय के बीच जारी जातीय हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। शस्त्रागार से लूटे गए हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी के लिए सुरक्षा बल राज्य के कई इलाकों में छापेमारी अभियान चला रहे हैं।
हथियारों की लूट के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू की छापेमारी, भारी संख्या में गोला-बारूद बरामद
manipur violence मणिपुर में 3 मई को शुरू हुई हिंसा अभी भी जारी है। केंद्र और राज्य सरकार की तमाम कोशिशें यहां की स्थिति में सुधार नहीं हो पा रही है। इसी बीच कल बड़ी खबर आई थी कि यहां के विष्णुपुर जिले में उपद्रवियों की भीड़ ने सुरक्षाबलों से भारी संख्या में हथियार और गोला बारूद लूट लिए। उपद्रवियों और जवानों के बीच झड़प में कम से कम दो दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। यह पहली बार नहीं थी जब यहां हथियार की लूट हुई हो। हिंसा की शुरुआत के बाद से ही उग्रवादी जवानों को निशाना बनाकर हथियार लूटते रहे हैं। इस लूट के दौरान 500 उग्रवादियों की भीड़ ने हमला करके करीब तीन सौ गन और 16 हजार कारतूस लूट ले गए। अब लूटे हुए हथियार को रिकवर करने के लिए छापेमारी अभियान शुरू है। इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में गोला- बारूद बरामद हुआ है।