manipur violence update one person killed and one injured in firing between two groups kuki metai community | Manipur Violence: मणिपुर में थम नहीं रही हिंसा, दो गुटों के बीच फायरिंग में एक की मौत
नई दिल्लीPublished: Aug 29, 2023 06:58:30 pm
Manipur Violence: कुछ दिनों की शांति के बाद मणिपुर में फिर हिंसा हुई है। मणिपुर पुलिस के मुताबिक दोन पक्षों के बीच हुई भीषण गोलीबारी में एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि एक अन्य घायल हुआ है।
Manipur Violence: मणिपुर में थम नहीं रही हिंसा, दो गुटों के बीच फायरिंग में एक की मौत
manipur violence Update: कुकी और मेतई समुदाय के बीच मणिपुर में 3 मई को शुरू हुई हिंसा लगभग 4 महीने बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे सभी कदम बेअसर साबित हो रहे हैं। आज मंगलवार को राज्य के बिष्णुपुर जिले में दो पक्षों के बीच घंटो गोलीबारी हुई। इस घटना के बाद मणिपुर पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुई भीषण गोलीबारी हुई जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।