‘तुमने कभी क्रेडिट नहीं दिया’ मनीष मल्होत्रा ने लगाए आरोप, करण जौहर का जवाब सुन डिजाइनर के चेहरे का उड़ गया रंग

Last Updated:October 24, 2025, 11:05 IST
जियो हॉटस्टार के नए शो ‘पिच टू गेट रिच’ में मलाइका अरोड़ा, मनीष मल्होत्रा और करण जौहर का पैनल है. ये तीनों कंटेस्टेंट्स के पिच सुनकर उन्हें जज करते हैं. इस दौरान मनीष मल्होत्रा और करण जौहर के बीच अनबन दिखी. मनीष ने करण पर उन्हें क्रेडिट न देने का आरोप लगाया.
ख़बरें फटाफट
मनीष मल्होत्रा और करण जौहर एक साथ रियालिटी शो मेंं नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली. जियो हॉटस्टार पर एक नया शो लॉन्च हुआ है जो बिजनेस और फैशन प्रेमियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है. इस रियालिटी बेस्ड बिजनेस फैशन शो में दोनों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. नए शो पिच टू गेट रिच के पैनल में मलाइका अरोड़ा, मनीष मल्होत्रा और करण जौहर शामिल है. इस तिकड़ी को साथ में देखना भी काफी दिलचस्प है. इस दौरान मनीष मल्होत्रा और करण जौहर के बीच एक ऐसा पल रहा जिसने सबका खूब ध्यान खींचा.
दरअसल, इस शो में सबको 60 सेकेंड यानी कि 1 मिनट का समय दिया जाता है जिसमें उन्हें अपने बिजनेस को पिच करना है. अगर पैनल को उनके बिजनेस का आइडिया पसंद नहीं आता है तो वो आउट हो जाएंगे और अगर पिच पसंद आई तो वो बोर्डरूम में शामिल हो जाएंगे. इस शो में करण का काफी रूखा अंदाज दिखा जो दर्शकों को शार्क टैंक के अश्नीर ग्रोवर की याद दिलाता है. करण जौहर का शो पर दिखा रूड अंदाज
अपने रूखे अंदाज में पिच करने आए लोगों से करण जौहर कहते हैं कि वो किसी को मेहनत करने के लिए बोनस पॉइंट नहीं दे सकते हैं. अगर कोई कहता है कि वो बहुत मेहनत कर रहा है. दिन में काफी काम करता है, तो वो सिर्फ इस बात के लिए किसी को बोनस पॉइंट नहीं दे सकते हैं क्योंकि इस देश में हर कोई मेहनत करता है. वो किसी को सिर्फ मेहनत करने के लिए क्रेडिट नहीं दे सकते.
मनीष मल्होत्रा ने करण पर साधा निशाना
इस पर मनीष मल्होत्रा ने कहा कि करण उन्हें भी क्रेडिट नहीं देते हैं. वो उनकी फिल्मों के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन करण उन्हें क्रेडिट नहीं देते हैं. अब डिजाइनर की इस बात का करण ने ऐसा जवाब दिया कि लोग बस देखते ही रह गए और मनीष के चेहरे का रंग ही उड़ गया. फिल्ममेकर ने मनीष से कहा कि मैंने तुम्हारे कपड़ों का प्राइस टैग देखा है. तुम्हे तुम्हारी मेहनत के काफी अच्छे पैसे मिलते हैं. तुम्हारी कंपनी का टर्नओवर इस बात का सबूत है.
इसके साथ करण जौहर ने पिच करने आए लोगों के साथ काफी रुड बीहेव भी किया जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. रियालिटी शो ‘पिच टू गेट रिच’ के कुल 8 एपिसोड स्ट्रीम कर रहे हैं. पहले एपिसोड में 12 टीम को पिच करने का चांस मिला था.
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 24, 2025, 11:05 IST
homeentertainment
‘तुमने कभी क्रेडिट नहीं दिया’ मनीष मल्होत्रा ने लगाए आरोप
 


