घूंघट की आड़ में नागिन सी बलखाईं हसीना, मनीषा कोइराला बनकर खेत में बिखेरी अदाएं, रीक्रिएट किया गाना

घूंघट की आड़ में नागिन सी बलखाईं हसीना, मनीषा कोइराला बनकर खेत में बिखेरी अदाएं, रीक्रिएट किया गाना
सोशल मीडिया पर पुराने गानों को रीक्रिएट करने का ट्रेंड एवरग्रीन है. कई सारे इंफ्लुएंसर्स पुराने 80-90 के दशक के गानों को रीक्रिएट कर सुर्खियां बटोरते हैं. बुलबुल रानी ने संजय कपूर और मनीषा कोइराला की फिल्म ‘छुपा रुस्तम’ के गाने ‘बंगला गाड़ी झुमका कंगना’ को रीक्रिएट किया. बुलबुल रानी ने खेत में काले रंग का लहंगा-चोली पहन और घूंघट ओढ़ मनीषा कोइराला की तरह नागिन सा बलखा के इस सुपरहिट गाने को रीक्रिएट किया. उनकी अदाओं ने सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है. नेटिजेंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
घूंघट की आड़ में नागिन सी बलखाईं हसीना, मनीषा कोइराला बनकर खेत में बिखेरी अदाएं, रीक्रिएट किया गाना




