Manisha Rani को मिलने वाली हैं नई ‘मां’! पापा करना चाहते हैं दूसरी शादी | Manisha Rani Father Wants To Marry second time reveals phone number live on video

Manisha Rani Father Wants To Marry: मनीषा रानी के पापा अब दूसरी शादी करना चाहते हैं। इसके लिए मनीषा ने दूसरी औरत ढूंढ रही है। उन्होंने वीडियो में कहा कि अगर किसी को उनके पापा में दिलचस्पी है तो कमेंट में बताए। फिर क्या, मनीषा के पापा इतने एक्साइटेड को गए कि वो अपना नंबर भी बताने लगे।
वीडियो में मनीषा ने कहा, “मेरे पापा अपने सिर में बाल लाना चाहते हैं तो प्लीज कमेंट में एक अच्छा हेयर ऑयल बताएं। पापा अपनी शादी के लिए लड़की भी ढूंढ रहे हैं।”
इसके बाद मनीषा खुद को सही करते हुए कहती हैं कि सॉरी लड़की नहीं, औरत क्योंकि अब पापा का उम्र लड़की का नहीं रहा।
मनीषा ने आगे कहा, “हम लोग पापा के लिए औरत ढूंढ रहे हैं, जो इनका साथ निभा सके। अगर किसी को मेरे पापा में दिलचस्पी है तो प्लीज कमेंट में बताएं।”
‘सलमान खान तुझे सूअर ना बनाया तो…’ KRK ने दी खुलेआम धमकी
मस्ती-मस्ती में मनीषा के पापा असली फोन नंबर भी करने लगे शेयर
इसी मस्ती के बीच मनीषा के पापा अपना असली नंबर भी शेयर करने लगते हैं। लेकिन मनीषा तुरंत उन्हें मुंह पर हाथ रखकर उन्हें रोक देती है। पिता-बेटी की ये मस्ती देख फैंस उनके वीडियो में ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं।