NEET UG 2025 से कुछ घंटे पहले छात्रा ने दी जान, कोचिंग फैक्ट्री से फिर आई दर्दभरी खबर

Last Updated:May 04, 2025, 10:07 IST
NEET UG 2025, Kota Coaching: राजस्थान का कोटा शहर जेईई और नीट की कोचिंग के लिए मशहूर है. देशभर से बच्चे पढ़ाई करने के लिए यहां आते हैं. लेकिन हाल के कुछ सालों में कई स्टूडेंट्स ने कोटा में अपनी जान गंवाई है. आज…और पढ़ें
NEET UG 2025, Kota Coaching: परिवार एमपी का रहने वाला था
हाइलाइट्स
कोटा में नीट यूजी 2025 से पहले छात्रा ने किया सुसाइड.इस साल कोटा में 15वीं स्टूडेंट की मौत.नीट परीक्षा के तनाव में थी छात्रा.
नई दिल्ली (NEET UG 2025, Kota Coaching). कोचिंग हब के तौर पर चर्चित कोटा से एक दुखभर खबर सामने आई है. कोटा में रहकर नीट यूजी 2025 परीक्षा की तैयारी कर रही एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया है. यह साल का 15वां ऐसा मामला है, जिसमें कोटा के किसी स्टूडेंट ने अपनी जान गंवा दी. इनमें से कई स्टूडेंट्स कोचिंग का प्रेशर नहीं झेल पाए तो कई परीक्षा के नाम से ही घबरा गए. जानकारी के लिए बता दें कि नीट यूजी परीक्षा आज यानी 04 मई 2025 को है.
मध्य प्रदेश की एक स्टूडेंट राजस्थान के कोटा के कुन्हाडी थाना क्षेत्र में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी. छात्रा ने नीट यूजी 2025 परीक्षा से ठीक पहले अपने घर में आत्महत्या कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रा का परिवार भी साथ में रहता था और वह आज नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर रही थी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि छात्रा पिछले कुछ दिनों से मेडिकल प्रवेश परीक्षा को लेकर काफी स्ट्रेस में थी. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
पुलिस जांच में मिली यह जानकारीथाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज के मुताबिक, छात्रा अपने पूरे परिवार के साथ कोटा में रह रही थी. यह परिवार मूल रूप से मध्य प्रदेश के श्योपुर क्षेत्र का रहने वाला है. शुरुआती जांच में सामने आया कि छात्रा ने अपने कमरे के अंदर ही चुन्नी से फंदा लगाकर जान दी. घटना का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को तत्काल एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि नाबालिग छात्रा नीट यूजी परीक्षा को लेकर तनाव में थी.
कोचिंग फैक्ट्री को यह क्या हो गया?राजस्थान के कोटा शहर को कोटा फैक्ट्री, कोचिंग फैक्ट्री, नीट कोचिंग फैक्ट्री, जेईई कोचिंग फैक्ट्री कहा जाता है. थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि मृतक नाबालिग छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. घटना देर रात हुई थी और तब शव का पोस्टमार्टम हो नहीं सकता था. साल 2025 में अब तक कोटा शहर में 15 स्टूडेंट्स मौत को गले लगा चुके हैं. ये सभी स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे थे.
homecareer
NEET से कुछ घंटे पहले छात्रा ने दी जान, कोचिंग फैक्ट्री से फिर आई दर्दभरी खबर