Sports

मांजरेकर को रास नहीं आया विराट-रोहित और बुमराह का रेस्ट, गिनाए 5 साल के आंकड़े, फैंस ने भी पूछ लिए सवाल

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के नए सीजन की शुरुआत दलीप ट्रॉफी के साथ हो रही है. पांच सितंबर से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी में कई स्टार क्रिकेटर नजर आएंगे. लेकिन इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह नहीं होंगे. बीसीसीआई ने इन तीनों को टूर्नामेंट में खेलने या ना खेलने की छूट दी थी. तीनों ही क्रिकेटरों ने दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलने का फैसला लिया, जो संजय मांजरेकर को सही नहीं लगता.

संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर बताया है कि भारत के स्टार क्रिकेटर तकरीबन 60 फीसदी मैच ही खेलते हैं. इसलिए उन्हें घरेलू क्रिकेट में उतरना चाहिए था. संजय मांजरेकर अपन पोस्ट में लिखते हैं, ‘भारत ने पिछले 5 साल में 249 मैच खेले हैं. रोहित शर्मा ने इनमें से 59% और विराट कोहली 61% मैच ही खेले हैं. जसप्रीत बुमराह ने तो 34% मैच ही खेले हैं. मुझे लगता है कि इन तीनों को ही पर्याप्त रेस्ट मिलता रहा है. इसलिए इन्हें दलीप ट्रॉफी की टीम में चुना जा सकता था.’

संजय मांजरेकर के इस पोस्ट के बाद यूजर्स रोहित और विराट के खेलने या नहीं खेलने को लेकर बंट गए हैं. कुछ यूजर ने लिखा कि विराट-रोहित को खेलना चाहिए था तो कुछ ने उनके रेस्ट को सही बताया. एक यूजर ने तो संजय मांजरेकर से ही पूछ लिया कि कृपया बताइए कि वो कौन खिलाड़ी हैं जो 70% या 75% मैच खेलते हैं.

India has played 249 international matches in the last 5 years. Rohit has played only 59% of those. Virat 61 % & Bumrah 34%. I see them as well rested India players. Could have been selected for the Duleep trophy.

— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) August 28, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj