‘एनिमल’ कॉन्ट्रोवर्सी पर मनोज बाजपेयी की दो टूक, कहा- ‘फिल्म को नहीं देखना चाहते, तो मत देखिए लेकिन…’
नई दिल्ली. रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने पिछले साल सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और फिर कमाई के मामले में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर तहलका मचाया. रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया था. कई लोगों ने ‘एनिमल’ की तारीफ की तो कइयों ने मूवी को महिलाओं के खिलाफ बताया. फिल्म में ऐसे कई सीन्स हैं, जिनकी लोगों ने जमकर आलोचना की. अब इस मामले पर मनोज बाजपेयी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पिंकविला के साथ बातचीत के दौरान मनोज बाजपेयी ने ‘एनिमल’ को लेकर हुई आलोचना पर बात की. उन्होंने कहा, ‘मेरा साफ कहना है कि अगर बहुत से लोग किसी फिल्म से असहमत हैं या उसे पसंद नहीं करते हैं, तो इसमें गलत क्या है? फिल्म रिलीज होती है, अपना बिजनेस करती है और आगे बढ़ जाती है. पैसा मेकर्स की जेब में जाता है. उन्हें लेने दीजिए, उन्होंने फिल्म बनाने में पैसा इन्वेस्ट किया है.’
फिल्म के लिए मुसीबत खड़ी ना करेंमनोज बाजपेयी ने कहा, ‘अगर आप फिल्म नहीं देखना चाहते हैं, तो मत देखिए. अगर आप किसी चीज को लेकर असहमत हैं, तो उसे ना देखना ही बेहतर है, लेकिन फिल्म के लिए मुसीबत खड़ी ना करें. ऐसा करके आप केवल एक बुरी धारणा को बढ़ावा देंगे, अगर दूसरे लोग भी इसी तरह आपके काम में बाधा डालेंगे तो क्या होगा? बैन या फिर विरोध के बिना खुलकर चर्चा होनी चाहिए.’
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Manoj Bajpayee, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 12:47 IST