Entertainment

मनोज कुमार: भारत कुमार का निधन, यादगार गानों की लिस्ट

नई दिल्ली. ‘भारत कुमार’ के नाम से प्रसिद्ध हैंडसम और शर्मीले छवि वाले एक्टर मनोज कुमार आज इस दुनिया को अलविदा कह गए. 87 साल की उम्र आखिरी सांस ली. मनोज कुमार का जन्म पाकिस्तान के एबटाबाद में हुआ था और पार्टीशन के बाद वे अपने परिवार के साथ भारत चले आए थे. नेशनल अवॉर्ड, दादा साहेब फाल्के, पद्मश्री अवॉर्ड और 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके मनोज कुमार ने जिन फिल्मों में काम किया उनके कई गानें भी सदाबहार रहे.

मनोज कुमार की फिल्मों के गाने न सिर्फ हिट रहे, बल्कि उनमें एक संदेश भी होता था, देशभक्ति, परिवार, रोमांस, संघर्ष, या आत्म-सम्मान की ताल मेल मिलता था. इनमें भावनाएं और मेलोडी दोनों होती थीं.

‘ऐ वतन ऐ वतन, हमको तेरी कसम’फिल्म- शहीद (1965)सिंगर- मोहम्मद रफीइस फिल्म में मनोज कुमार ‘भगत सिंह’ की भूमिका में नजर आए थे.

‘मेरे देश की धरती सोना उगले’फिल्म उपकार (1967)सिंगर- महेन्द्र कपूरसंगीत- कल्याणजी-आनंदजी

‘एक प्यार का नगमा है’फिल्म- शोर (1972)सिंगर: मुकेश और लता मंगेशकरएक बहुत ही इमोशनल और फिलॉसॉफिकल गीत है.

‘चांद सी महबूबा’फिल्म- ‘हिमालय की गोद’ (1965)सिंगर- मुकेशसंगीत-कल्याणजी-आनंदजीमनोज के साथ फिल्म में दिग्गज एक्ट्रेस माला सिन्हा अहम भूमिका में नजर आई थीं. निर्देशन विजय के साथ मनोज कुमार की ये दूसरी फिल्म थी.

‘हाय हाय यह मजबूरी’फिल्म- ‘रोटी कपड़ा और मकान’ (1974)सिंगर: लता मंगेशकरजीनत अमान और मनोज कुमार पर फिल्माया गया, बहुत लोकप्रिय रहा.

‘भारत का रहने वाला हूं’फिल्म- ‘पूरब और पश्चिम’ (1970)सिंगर- महेन्द्र कपूरइस गाने में भारत की संस्कृति की सुंदर झलकदिखती है.

‘मैं ना भूलूंगा…’फिल्म- रोटी, कपड़ा और मकान, (1974)सिंगर- लता मंगेशकर, मुकेशयह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसका यह गाना बेहद पॉपुलर रहा था. इसे लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने संगीतबद्ध किया था.

‘पानी रे पानी तेरा रंग कैसा’फिल्म- शोर (1972)सिंगर- महेन्द्र कपूरये बहुत ही भावनात्मक और गहरा गीत है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj