1972 में आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे मनोज कुमार, तभी स्मिता पाटिल, शर्मिला टैगोर ने नहीं दिया साथ, रिजेक्ट की मूवी

Last Updated:April 07, 2025, 05:01 IST
मनोज कुमार जो अब हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनके किस्से कहानियां हमेशा ही दिलों में जगह बनाए रहेंगी. वे एक निर्देशक भी थे और एक बार उन्होंने फिल्म में बतौर हीरोइन के तौर पर स्मिता पाटिल और शर्मिला टैगौर को लेना …और पढ़ें
हाइलाइट्स
अभिनेता ही नहीं निर्देशक भी थे मनोज कुमारउन्होंने शोर फिल्म बनाई थी जिसके वे अभिनेता भी थे और निर्देशक भीउस फिल्म को करने से शर्मिला टैगोर और स्मिता पाटिल ने मना कर दिया था
नई दिल्लीः दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने 4 अप्रैल, 2025 को दुनिया को अलविदा कह दिया और उनके जाने का पूरी इंडस्ट्री को दुख है. अभिनेता ने 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. इसके अलावा, उनका अंतिम संस्कार 5 अप्रैल, 2025 को किया गया. मनोज कुमार हिंदी सिनेमा के शानदार फिल्म निर्देशकों और अभिनेताओं में से एक थे. वो एक ऐसे अभिनेता थे जिनकी शायद कभी भरपाई नहीं की जा सकती. उनकी फिल्में दर्शकों में देशभक्ति की भावना जगाती थीं. पिछले कुछ सालों में अभिनेता ने कई हिट फिल्में दी हैं.
शोर में मनोज की पहली पसंद थी शर्मिला
हालांकि, उनकी एक फिल्म शोर की एक बहुत ही दिलचस्प कहानी थी, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. ये उस वक्त की बात है जब मनोज के आर्थिक हालात ठीक नहीं थे और उसी दौरान उन्होंने एक फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी भी अपने सिर पर ले ली थी. मनोज कुमार ने शोर फिल्म का निर्देशन किया था और यह फिल्म 1972 में रिलीज हुई थी. उन्होंने न केवल फिल्म का निर्देशन किया बल्कि फिल्म में अभिनय भी किया था. एक पुराने इंटरव्यू में, दिवंगत दिग्गज अभिनेता ने खुलासा किया कि वो शर्मिला टैगोर को मुख्य अभिनेत्री के रूप में लेना चाहते थे. हालांकि, उनके बीच बात नहीं बनी. फिर उनकी दूसरी पसंद स्मिता पाटिल थीं, लेकिन उन्होंने भी मना कर दिया था.
तीसरी एक्ट्रेस ने हेल्प की लेकिन कभी फीस नहीं ली
बाद में, जब मनोज ने अपनी पत्नी शशि को अपनी स्थिति के बारे में बताया, तो उन्होंने उन्हें अभिनेत्री नंदा से बात करने की सलाह दी थी. जब मनोज ने नंदा से बात की, तो वो फिल्म करने के लिए तैयार हो गईं लेकिन उन्होंने एक अनोखी शर्त रखी थी. उन्होंने मनोज से कहा कि वो उनसे फीस के तौर पर एक भी पैसा नहीं लेंगी. अभिनेता ने इंटरव्यू में कहा कि वो नंदा को भुगतान न कर पाने के कारण खुद को दोषी महसूस कर रहे थे, क्योंकि वो खुद आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. आपको बता दें कि शोर फिल्म में मनोज के अलावा जया बच्चन, प्रेम नाथ, मदन पुरी और असरानी भी सहायक भूमिकाओं में थे.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
April 07, 2025, 05:01 IST
homeentertainment
1972 में आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे मनोज कुमार, तभी 2 हीरोइनों ने नहीं दिया साथ