मनोज कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, पत्नी शशि का भावुक वीडियो.

Last Updated:April 05, 2025, 14:47 IST
Manoj Kumar Wife Shashi Goswami Breaks Down: मनोज कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ. पत्नी शशि गोस्वामी का भावुक वीडियो वायरल हुआ. बेटे कुणाल ने मुखाग्नि दी. फिल्मी जगत ने नम आंखों से विदाई दी.
मनोज कुमार की पत्नी को इस हाल में देख बेटा कुणाल भी भावुक हो गया.
हाइलाइट्स
मनोज कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ.पत्नी शशि गोस्वामी का भावुक वीडियो वायरल हुआ.बेटे कुणाल ने मनोज कुमार को मुखाग्नि दी.
नई दिल्ली. मनोज कुमार का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ पवन हंस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. दिवंगत एक्टर को उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने मुखाग्नि दी. परिवार के साथ फिल्मी जगत के तमाम सितारों ने दिवंगत एक्टर को नम आंखों से विदाई दी. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरों और वीडियो वायरल हो रही हैं. लेकिन, जो वीडियो लोगों की आंखों के नम कर रही हैं, वो है मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी का भावुक कर देने वाला वीडियो.
87 साल के मनोज कुमार ने इंडस्ट्री में लंबा समय गुजारा. अपनी फिल्मों से उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. आज यानी 5 अप्रैल को अंतिम विदाई देने के लिए उनका पार्थिव शरीर घर लाया गया, जहां सभी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. आखिरी बार मनोज कुमार के दर्शन के लिए पत्नी शशि गोस्वामी अपने बेटे के साथ पहुंचीं तो खुद को रोक नहीं सकीं और फूट-फूटकर रोने लगीं.
खुद को रोक नहीं पाई मनोज कुमार की पत्नीमनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसको देखने के बाद नेटिजन्स का दिल तोड़ दिया. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा,’उम्मीद है कि परिवार को ताकत मिलेगी.’