‘मां शारदा मेरी कलम से इतिहास…’, ‘बाहुबली: द एपिक’ के रिलीज होने पर मनोज मुंतशिर हुए भावुक

Last Updated:October 30, 2025, 23:17 IST
मनोज मुंतशिर ने बाहुबली: द एपिक का ट्रेलर शेयर किया, जो 31 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए वह भावुक हो गए. फिल्म के 2 करोड़ टिकट बिक चुके हैं, साथ ही ‘द ताज स्टोरी’ और ‘सिंगल सलमा’ भी रिलीज होंगी.
ख़बरें फटाफट
मनोज मुंतशिर ने बाहुबली के डायलॉग और गीत लिखे थे.
नई दिल्ली. गीतकार और लेखक के तौर पर पहचान वाले मनोज मुंतशिर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. बात चाहे देश की हो या राजनीति की, लेखक हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं. अब लेखक ने सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ के दोबारा रिलीज होने की जानकारी दी और फिल्म से जुड़ी यादों को ताजा किया. मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया पर बाहुबली के विस्तारित वर्जन ‘बाहुबली: द एपिक’ का ट्रेलर शेयर किया है और बताया कि इस फिल्म की वजह से उनकी जिंदगी में कैसे बदलाव आए.
गीतकार ने कैप्शन में लिखा, “बरसों पहले जब मैं बाहुबली के डायलॉग्स और गीत लिख रहा था, कहां जानता था मां शारदा मेरी कलम से इतिहास लिखवा रही हैं. बाहुबली फिर से थिएटर में रिलीज हो रही है, ये जादू एक बार और देखिए, शायद पहले से भी ज्यादा असर करे.”
View this post on Instagram



