Rajasthan
Mansarovar Metro Station Fearless Thief Theft Incident Crime Police | बेखौफ चोर, 50 मीटर की दूरी पर नाकाबंदी, फिर भी आए दिन हो रही चोरी की घटनाएं

मानसरोवर थाने में चोरी के संबंध में कई मामले दर्ज कराए गए, लेकिन चोर पकड़े नहीं जा सके। पुलिस मामलों को गंभीरता से नहीं ले रही है। स्थानीय लोग रात्रि में वारदात होने की आशंका से भयभीत रहते हैं।
यह भी पढ़ें
न आरटीओ की अनुमति, न रजिस्ट्रेशन फिर भी धड़ल्ले से माल ढुलाई
यहां कार का लॉक तोड़ 22 हजार रुपए व अन्य सामान चोरी
चित्रकूट थाना अंतर्गत चोर एक कार का लॉक तोड़कर उसमें रखा पर्स व बैग चोरी कर ले गए। चित्रकूट योजना निवासी महिपाल मीणा ने बुधवार को इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई। महिपाल ने बताया उनके पास एक व्यक्ति का मोबाइल पर कॉल आया और उसने कहा कि परिवादी का पर्स सोडाला में पड़ा है। तब कार को देखा तो उसका लॉक टूटा था। चोर कार में रखा पर्स व बैग ले गए। पर्स में 22 हजार रुपए रखे थे।