Rajasthan
How to use different languages in ChatGPT know Step by Step Guide | क्या आपने हिंदी, भोजपुरी या उर्दू में ChatGPT को आजमाया है, जानिए इसका उपयोग कैसे करें
जयपुरPublished: Jun 30, 2023 05:59:10 pm
Chat GPT एक भाषा मॉडल है, जिसे ओपन एआई ने विकसित किया है। इसका फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर है । यह Artificial Intelligence सिस्टम पर कार्य करता है।
Chat GPT एक भाषा मॉडल है, जिसे ओपन एआई ने विकसित किया है। इसका फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर है । यह Artificial Intelligence सिस्टम पर कार्य करता है। चैट जीपीटी से भारतीय भाषाओं और विदेशी भाषाओं में संवाद किया जा सकता है । Chat GPT से किसी भी तरह का सवाल पूछा जा सकता है और यह उपयोगकर्ता की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब तुरंत पेश कर देगा। चैट जीपीटी का इस्तेमाल निशुल्क किया जा सकता है। इसमें 2021 से पहले तक का डेटा फीड है। उसी आधार पर यह जवाब देता है ।