2025 में कैंसर से बॉलीवुड और टीवी के कई सितारों का निधन.

Last Updated:December 28, 2025, 23:56 IST
साल 2025 भारतीय मनोरंजन जगत के लिए बेहद दुख भरा रहा. टीवी और सिनेमा की दुनिया ने इस साल कई ऐसे कलाकार खो दिए, जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी, लेकिन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के आगे उनकी जिंदगी की जंग हार गई.
ख़बरें फटाफट
कैंसर ने बुझा दी ये चमकती जिंदगिया
नई दिल्ली. साल 2025 भारतीय मनोरंजन जगत के लिए बेहद दुखद और भावनात्मक रहा. इस साल कई ऐसे कलाकार हमें छोड़कर चले गए, जिनकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी. खास बात यह रही कि इन कलाकारों की मौत की वजह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी बनी.
साल के आखिर में जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं, तो कई नाम ऐसे सामने आते हैं, जिन्होंने टीवी और सिनेमा में अपनी खास पहचान बनाई थी, लेकिन बीमारी के आगे उनकी जंग हार गई.
साउथ के भी कई एक्टर्स की गई जान
तमिल सिनेमा के जाने-माने और अनुभवी अभिनेता सुपर गुड सुब्रमणि का निधन कैंसर की वजह से हुआ. अप्रैल 2025 में उन्हें कैंसर होने की जानकारी मिली थी और ठीक एक महीने बाद 10 मई 2025 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने ‘सरपट्टा परंबराई’, ‘पेरीयेरुम पेरुमल’, ‘महाराज’ और ‘पिसासु’ जैसी चर्चित फिल्मों में काम किया था.
1 ने महज 37 की उम्र में कहा अलविदा
टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता विभु राघवे भी बहुत कम उम्र में इस बीमारी का शिकार हो गए. वे स्टेज 4 कोलन कैंसर से जूझ रहे थे और लंबे समय से इलाज चल रहा था. 2 जून 2025 को उन्होंने आखिरी सांस ली. उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 37 साल थी. हिंदी और मराठी टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री प्रिया मराठे भी कैंसर से जंग नहीं जीत सकीं. 31 अगस्त 2025 को उनका निधन हो गया. प्रिया ने ‘पवित्र रिश्ता’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘कसम से’ और ‘उतरन’ जैसे लोकप्रिय टीवी शोज में काम किया था. मराठी टीवी में भी उनकी मजबूत पहचान थी. उनके निधन के वक्त उनकी उम्र 38 साल थी.
बता दें कि रामानंद सागर के बेटे और मशहूर प्रोड्यूसर प्रेम सागर का निधन भी कैंसर की वजह से हुआ. वे लंबे समय से इस बीमारी से जूझ रहे थे और 31 अगस्त 2025 को 81 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा.टीवी पर ‘महाभारत’ में कर्ण के किरदार से घर-घर पहचान बनाने वाले अभिनेता पंकज धीर का निधन भी कैंसर के कारण हुआ. एक बार वे इस बीमारी से उबर चुके थे, लेकिन बाद में कैंसर ने दोबारा उन्हें घेर लिया. लंबी बीमारी के बाद 15 अक्टूबर 2025 को उन्होंने आखिरी सांस ली. पंकज धीर ने टीवी के साथ-साथ हिंदी सिनेमा की कई मशहूर फिल्मों में भी काम किया था.
About the AuthorMunish Kumar
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 28, 2025, 23:56 IST
homeentertainment
वो एक्टर्स, जो कैंसर से हार गए जिंदगी की जंग, 1 का 37 की उम्र में निधन



