PM मोदी को बहुत बधाई… प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर लहराया परचम तो एलन मस्क भी हो गए गदगद

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनियाभर के नेताओं में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के बादशाह हैं. पीएम मोदी अब दुनिया में सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेता हैं. इस बीच मशहूर अरबपति और एक्स के मालिक एलन मस्क ने पीएम मोदी को ‘एक्स’ पर दुनिया में सबसे अधिक फॉलोअर वाला नेता बनने पर बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक्स’ अकाउंट पर 10 करोड़ से अधिक फॉलोअर हो गए हैं.
एनल मस्क ने क्या कहाटेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने टैग कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर वाला नेता बनने पर शुक्रवार को बधाई दी. मस्क ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बनने पर बधाई.’
पीएम मोदी ने जताई थी खुशीसोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर 10 करोड़ फॉलोअर होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पोस्ट में कहा था, ‘एक्स पर 10 करोड़ फॉलोअर. इस जीवंत माध्यम पर आकर और चर्चा, बहस, अंतर्दृष्टि, लोगों के आशीर्वाद, रचनात्मक आलोचना तथा बहुत कुछ का हिस्सा बनकर खुश हूं. भविष्य में भी इसी प्रकार से लोगों से जुड़े रहने को उत्सुक हूं.’
बाइडन से भी आगे हैं पीएम मोदीप्रधानमंत्री मोदी की तरह ही बड़ी संख्या में फॉलोअर होने वाले विश्व के अन्य नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (3.81 करोड़) और तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन (2.15 करोड़) शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी क्रमशः 2.5 करोड़ सब्सक्राइबर और 9.1 करोड़ से अधिक फॉलोअर के साथ यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी प्रभावशाली उपस्थिति रखते हैं.
FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 06:05 IST