Sports

अनुराग ठाकुर बने खेल मंत्री, हरभजन सिंह ने पीएम मोदी के फैसले पर कही बड़ी बात

नई दिल्ली. पीएम मोदी के कैबिनेट विस्तार (Modi govt cabinet expansion) में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur Sports Minister) को देश का नया खेल मंत्री बनाया गया है. अनुराग ठाकुर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की बागडोर भी सौंपी गई है. बता दें अनुराग ठाकुर इससे पहले वित्त राज्य मंत्री थे लेकिन मोदी सरकार ने उन्हें प्रमोशन देते हुए दो बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी है. बता दें टोक्यो ओलंपिक शुरू होने से महज दो हफ्ते पहले अनुराग ठाकुर को बुधवार को किरेन रीजीजू की जगह देश का खेल मंत्री बनाया गया है. वहीं किरेन रीजीजू को अब कानून और न्याय मंत्रालय सौंपा गया है.

अनुराग ठाकुर मई 2016 और फरवरी 2017 के बीच बीसीसीआई अध्यक्ष थे. इससे पहले वह बोर्ड के सचिव और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (HPCA) के अध्यक्ष भी थे. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद ठाकुर बुधवार को कैबिनेट फेरबदल से पहले निर्मला सीतारमण के अंतर्गत राज्य वित्त एवं कारपोरेट मामलों के मंत्री के तौर पर काम कर रहे थे. उनके भाई अरुण धूमल इस समय बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष हैं.

हरभजन-रवि शास्त्री ने दी बधाई

अनुराग ठाकुर के खेल मंत्री बनते ही ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह बेहद खुश दिखे और उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया. हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘युवा, गतिशील, खेल के प्रति जुनूनी और खेल प्रशासन में अपार अनुभव रखने वाले अनुराग ठाकुर को खेल मंत्री बनने की बधाई. पीएम मोदी इससे अच्छा खेल मंत्री नहीं चुन सकते थे.’

हरभजन के साथ टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने भी अनुराग ठाकुर को खेल मंत्री बनने की बधाई दी. ‘पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष को खेल मंत्री बनते देख खुशी हुई. अनुराग ठाकुर जी दोहरी खुशी के लिए मुबारकबाद.’

हरभजन सिंह और रवि शास्त्री ने दी अनुराग ठाकुर को बधाई

IND VS ENG:पृथ्वी शॉ-देवदत्त पडिक्कल नहीं जाएंगे इंग्लैंड, टीम को अपने अभिमन्यु ईश्वरन पर भरोसा नहीं

एक फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं अनुराग ठाकुर

बता दें अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की ओर से एक फर्स्ट क्लास मैच खेला है जिसमें उन्होंने 2 विकेट हासिल किये. अनुराग ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ डेब्यू किया था. बता दें अनुराग ठाकुर ने साल 2000 में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने के बाद फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. अनुराग ठाकुर ने बीसीसीआई नेशनल जूनियर कमेटी में जगह पाने के लिए फर्स्ट क्लास मैच खेला था. दरअसल ये नियम था कि सिर्फ फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी ही राष्ट्रीय चयनकर्ता बन सकते हैं, जिसके बाद अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के लिए एक फर्स्ट क्लास मैच खेला.

(भाषा के इनपुट के साथ)

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj