टेंट में गुजारनी पड़ी कई रातें… आज आईपीएल में मिलती है 18 करोड़ की सैलरी, कितनी है यशस्वी जायसवाल की नेटवर्थ?

Last Updated:April 02, 2025, 07:01 IST
यशस्वी जायसवाल कड़ी मेहनत और लगन के बूते टीम इंडिया में पहुंचे हैं. इस युवा खिलाड़ी का बचपन बेहद गरीबी में बीता है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाने वाले यशस्वी इस समय आईपीएल में खे…और पढ़ें
23 वर्षीय यशस्वी जायसवाल क्रिकेट से ताबड़तोड़ कर रहे कमाई .
हाइलाइट्स
यशस्वी जायवाल को राजसथान रॉयल्स ने 18 करोड़ में रिटेन किया था 23 साल के जायसवाल ने आजाद मैदान में कई रातें टेंट के अंदर गुजारी है जायसवाल घरेलू क्रिकेट में मुंबई की ओर से क्रिकेट खेलते हैं
नई दिल्ली. यशस्वी जायसवाल की गिनती दुनिया के उभरते हुए ओपनर में होती है. बाएं हाथ का यह सलामी बल्लेबाज इस समय आईपीएल राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहा है. आईपीएल के इस सीजन यशस्वी के बल्ले से अभी कोई बड़ी पारी नहीं है. वह तीन मैच खेल चुके हैं. उत्तरप्रदेश के छोटे से शहर भदोही से निकलकर क्रिकेट खेलने के लिए मुंबई पहुंचे यशस्वी को आजाद मैदान में कई रातें टेंट में गुजारनी पड़ी थी. ऐसा भी समय आया जब पेट भरने के लिए उन्हें रोटी भी बमुश्किल मिल पाती थी लेकिन आज वह करोड़पति बन चुके हैं. क्रिकेट की दुनिया का वह उभरता हुआ सितारा हैं. उनकी नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वह क्रिकेट के अलावा विज्ञापनों से भी मोटी कमाई कर रहे हैं. यशस्वी को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में 18 करोड़ में रिटेन किया था. इससे उनकी कुल संपत्ति में बंपर इजाफा हुआ है.
वेबसाइट नॉलेज डॉट कॉम के मुताबिक साल 2024 में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की नेटवर्थ लगभग 16 करोड़ थी. आईपीएल 2025 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अठारह करोड़ में रिटेन किया.जिससे उनकी कुल संपत्ति में और इजाफा हुआ है. साल 2022 में में उनकी नेटवर्थ लगभग 12 करोड़ थी. 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने 2 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा था. 2021 में भी इस फ्रेंचाइजी ने इसी अनुबंध के साथ आगे बढ़ने का फैसला लिया लेकिन साल 2022 में राजस्थान ने उन्हें 4 करोड़ में अपने साथ बरकरार रखा. 2023 में भी उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ जायसवाल को अपने साथ बनाए रखा.
वो क्रिकेटर जो सहवाग की तरह करता था विध्वंसक बैटिंग, नशे ने बर्बाद किया करियर, गुमनामी की जिंदगी जीने पर हुआ मजबूर
यशस्वी के नेटवर्थ में लगातार हो रहा इजाफावेबसाइट के मुताबिक यशस्वी ने मौजूदा आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट को मिलाकर आईपीएल अनुबंध से लगभग 31 करोड़ कमाए हैं. 2019 में उनका नेटवर्थ लगभग 2 करोड़ था जो बढ़कर 2020 में 5 करोड़ हो गया वहीं 2021 में यह 8 करोड़ जबकि 2022 में बढ़कर यह 12 करोड़ हुआ. यशस्वी जायसवाल की सालाना कमाई करीब 4 करोड़ है जबकि महीने की इनकम 35 लाख से ज्यादा है.
जायसवाल को बीसीसीआई से 3 करोड़ की सैलरी मिलती हैयशस्वी जायसवाल बीसीसीआई के कॉन्ट्रेक्ट बी कैटेगरी में हैं. जहां से उन्हें सालाना 3 करोड़ सैलरी मिलती है. क्रिकेट के मैदान पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद यशस्वी की ब्रैंड वैल्यू भी बढ़ रही है. मौजूदा समय में वह कई बड़ी कंपनियों के विज्ञापनों में नजर आ रहे हैं. उनके पास बोट, जेबीएल इंडिया और फायरबोल्ट जैसी कंपनियों के विज्ञापन हैं. यशस्वी जायसवाल के पास गाड़ियों का अच्छा कलेक्शन है जिसमें महिंद्रा थार, टाटा हारियर और मर्सिडीज बेंज सीएलए 200 हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 02, 2025, 07:01 IST
homecricket
टेंट में गुजारनी पड़ी कई रातें, आज आईपीएल में मिलती है 18 करोड़ की सैलरी