कोटा में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व कई कार्यक्रम आयोजित, तिरंगे से सजा दिखा पूरा शहर
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी कोटा शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखी जा सकती है. स्वतंत्रता दिवस से पूर्व अभ्यास महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में किया गया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर (कार्यवाहक) गजेंद्र सिंह ने मार्च पास्ट की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया. पुलिस,आरएसी, होम गार्ड, एनसीसी की टुकड़ियों ने पूर्वाभ्यास में हिस्सा लिया. इस अवसर पर देश भक्ति कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास भी किया गया. भारी वर्षा के मौसम पूर्वानुमान के चलते विद्यालयी बच्चों का शारीरिक अभ्यास स्थगित रखा गया.
हर घर तिरंगा अभियान के तहत बाइक रैली कोटा शहीद स्मारक से CAD circle, दशहरा मैदान होते हुए कोटा बैराज स्तिथ शौर्य चौक तक बाइक रैली निकली गयी. तो वही चंबल रिवर फ्रंट पर शौर्य घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहा शौर्य घाट पर सजे देशभक्ति के रंग साथ ही राजस्थानी संस्कृति के रंग भी बिखरे.
चर्मण्यवती नदी के इस रमणीय घाट को और मनोहारी बना दिया. जिला प्रशासन के तत्वाधान में कोटा विकास प्राधिकरण की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या में संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक शहर डा. अमृता दुहन सहित प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों शहरवासियों ने भाग लिया.
इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों के साथ ही कृष्ण भक्ति, मयूर नृत्य, शिव पार्वती नृत्य खास आकर्षण रहे. ऐसा देश है मेरा…, संदेशे आते हैं, ये मेरा इंडिया.. गीतों पर देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुतियों ने देशभक्ति पूर्ण माहौल बना दिया.
ये भी पढ़ें: राशन के लिए बना नया रूल, ऐसे परिवार रह जाएंगे वंचित, जानें पूरा नियम
तिरंगा मैराथन भी आयोजन किया गया जिनमे विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ियों एवं युवाओं ने भाग लिया. इसके अलावा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान, सिविल डिफेंस, स्काउट, एनएसएस के वॉलंटियर एवं आम नागरिक भी मैराथन में शामिल हुए कोटा शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोर-शोर से हुई. ग्रामीण क्षेत्र में तिरंगा ट्रैक्टर रैली दिगोद उपखण्ड में निकाली गई.
Tags: 75th Independence Day, Independence day, Local18
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 15:33 IST