अजमेर में दीपावली पर घर सजाने के लिए यहां मिल रहे हैं कई सारे आर्टिफिशियल फूलों की वैरायटियां, जाने लोकेशन

Last Updated:October 14, 2025, 14:11 IST
दीपावली नजदीक आते ही अजमेर के बाजारों में रौनक लौट आई है, पुष्कर रोड पर लगी अस्थायी आर्टिफिशियल फूलों और पौधों की दुकानों ने ग्राहकों को खासा आकर्षित किया है. 100 रुपये से शुरू होकर 2200 रुपये तक के किफायती और सुंदर सजावटी सामान की रेंज हर वर्ग के खरीदारों को लुभा रही है. दुकानदारों के अनुसार, लाल और सफेद फूलों की मांग सबसे अधिक है। ये फूल न केवल टिकाऊ हैं बल्कि बार-बार इस्तेमाल भी किए जा सकते हैं.
ख़बरें फटाफट
अजमेर. दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही शहर के बाजारों में रौनक बढ़ गई है. लोग अपने घरों की सफाई और सजावट में जुट गए हैं. इसी बीच अजमेर के पुष्कर रोड पर लगी अस्थायी आर्टिफिशियल फूलों और पौधों की दुकानें लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. यहां हर वर्ग के लोगों के लिए सुंदर और किफायती सजावटी सामान उपलब्ध है, जिससे ग्राहक बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं.
महंगे शोरूम की तुलना में सस्ते हैं सजावटी सामान
दुकानदार राहुल ने लोकल 18 को बताया कि इस बार दीपावली को ध्यान में रखते हुए वे विशेष रूप से किफायती और आकर्षक कलेक्शन लेकर आए हैं. इनकी कीमत 100 रुपये से लेकर 2200 रुपये तक है, जिससे हर ग्राहक अपनी पसंद और बजट के अनुसार खरीदारी कर सकता है. महंगे शोरूमों की तुलना में इन दुकानों पर मिलने वाला सजावटी सामान न केवल सस्ता है, बल्कि दिखने में भी उतना ही सुंदर है.
यह है फूलों की खासियत
दुकानदार ने आगे बताया कि इन आर्टिफिशियल फूलों की खासियत यह है कि ये लंबे समय तक चलते हैं और गंदे होने पर आसानी से धोकर दोबारा इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इनकी मेंटेनेंस भी आसान है और इन्हें हर मौसम में घर की सजावट के लिए उपयोग किया जा सकता है. कई ग्राहक तो दीपावली के साथ-साथ आने वाले विवाह समारोहों की सजावट के लिए भी यहां से माल खरीद रहे हैं.
लाल और सफेद फूल सबसे ज्यादा पसंद
दुकानदार के अनुसार, वैसे तो यहां फूलों की कई वैरायटी उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें से लाल और सफेद रंग के फूलों की सबसे ज्यादा मांग है. फूलों के अलावा यहां अलग-अलग डिज़ाइन में गुलदस्ते भी उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत बड़े शोरूमों की तुलना में बहुत कम है. इस बार दीपावली पर बाजार में जिस तरह की हलचल और ग्राहक सक्रियता देखने को मिल रही है, उससे व्यापारियों में काफी उत्साह है. उन्हें उम्मीद है कि त्योहार के इस मौसम में उनकी बिक्री पिछले वर्षों की तुलना में अधिक होगी.
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW… और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
October 14, 2025, 14:11 IST
homerajasthan
इस दीपावली पर अजमेर में आर्टिफिशियल फूलों की मांग बढ़ी, जानिए लोकेशन