Rajasthan
many ways to explore counselling in edufair | ‘एजुफेस्ट’ में दिखा कॉउंसलिंग का नया रूप
जयपुरPublished: May 22, 2023 12:33:25 am
जयपुर. बदलते दौर के साथ छात्र-छात्राओं के लिए की जाने वाली काउंसङ्क्षलग में भी बदलाव आया है। कक्षा 12 के परिणाम आने के बाद राजस्थान पत्रिका के कॅरियर फेयर ‘एजुफेस्ट’ में कॉउंसलिंग के कई रूप देखने को मिले। पहले जहां सिर्फ बातचीत से बच्चों की कॉउंसलिंग की जाती थी, लेकिन अब उसके साथ लाइव स्ट्रीङ्क्षमग, डेमोंस्ट्रेशन और इंटरैक्टिव सत्रों के माध्यम से बच्चों को कोर्स और प्लेसमेंट से जुड़ी प्रैक्टिकल नॉलेज भी दी जा रही है।
‘एजुफेस्ट’ में दिखा काउंसङ्क्षलग का नया रूप
फेयर में सामने आया कि इस समय 70 प्रतिशत विद्यार्थी साइंस व टेक्नोलॉजी कोर्स के लिए आ रहे हैं। कम्प्यूटर साइंस, साइबर सिक्योरिटी, एआई जैसे न्यू ऐज विषयों में स्टूडेंट्स का रूझान ज्यादा है। प्रैक्टिकल नॉलेज के लिए रोबोट, एलईडी से विद्यार्थियों को कॉलेज की संस्कृति, सुविधाओं, पाठ्यक्रम और कार्यप्रणाली के बारे में बताया।