Weather News: नए साल पर कोहरे से ढ़ंका नजर आया चूरू शहर, न्यूनतम तापमान 5 डिग्री हुआ रिकॉर्ड

चूरू:- धोरों के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले चूरू में नए वर्ष की शुरुआत कड़ाके की सर्दी के साथ हुई है. सर्द हवाओं के चलते यहां दिनभर ठिठुरन बनी हुई है. पांच साल में पहली बार एक और दो जनवरी को घना कोहरा देखा गया, और दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही. साल के पहले और लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी चूरू कोहरे की चादर से लिपटा हुआ नजर आया. इस कारण से रेल यातायात पर भी असर देखा जा रहा है, वहीं मौसम केंद्र ने अगले 2 से 3 दिनों तक दिन में ठंड की स्थित बने रहने का अनुमान जताया है.
न्यूनतम तापमान रहा 5 डिग्रीआपको बता दें कि जिले का अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के करीब चल रहा है. सर्द हवाओं के चलते यहां अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. वहीं घने कोहरे का असर अब सड़कों पर ही नहीं बल्कि रेल यातायात पर भी पड़ रहा है. चूरू में घने कोहरे के चलते ट्रेन देरी से पहुंच रही है. हालांकि शीतलहर के चलते शिक्षा विभाग ने पहले ही स्कूलों की छुट्टियां कर बच्चों को राहत दी है, लेकिन कड़ाके की ठंड का असर बाजार में साफ देखा जा रहा है, जहां मार्केट सुबह देरी से खुल रहा है, तो शाम को जल्दी बंद हो रहा है. सुबह शाम यहां शहर की सड़कों पर शांति नजर आ रही है.
रबी की फसलों को मिलेगी नमीकृषि विभाग के सहायक निदेशक कुलदीप शर्मा ने बताया, कि वर्तमान समय में कोहरा, सर्द हवा फसलों को नमी दे रहे हैं, जो खासकर सरसों, चने, तारामीरा के लिए फायदेमंद है. इससे फसलों को अतिरिक्त सिंचाई की जरूरत नहीं रहेगी. कुछ दिनों तक बारानी फसलों को पानी की जरूरत नहीं पड़ेगी. मौसम केंद्र के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक चूरू सहित कई जिलों मे दिन में ठंड की स्थिति रहेगी, वहीं रात के तापमान में गिरावट होगी.
Tags: Churu news, Foggy weather, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 16:36 IST