राजस्थान का फिर बदला नक्शा, बाड़मेर-बालोतरा का भूगोल उलट-पुलट, बायतु-गुड़ामालानी विस को किया इधर-उधर

Last Updated:January 03, 2026, 19:24 IST
Rajasthan Map has changed again : राजस्थान सरकार ने बीते वर्ष के अंतिम दिन बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए बाड़मेर और बालोतरा जिलों की सीमाओं का पुनर्निर्धारण कर दिया है. 31 दिसंबर की रात जारी आदेश के तहत बायतु और गुड़ामालानी विधानसभाओं के जिले बदल दिए गए हैं. इस फैसले से सरहदी इलाकों का प्रशासनिक भूगोल पूरी तरह बदल गया है.
ख़बरें फटाफट
बाड़मेर-बालोतरा की सीमाएं बदलकर अब बायतु,गुड़ामालानी विस् का किया बदलाव
बाड़मेर : राजस्थान सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक नक्शे में बदलाव करते हुए बाड़मेर और बालोतरा जिलों की सीमाओं का पुनर्निर्धारण किया है. सीमा निर्धारण पर पुनर्विचार के बाद शुक्रवार देर रात 31 दिसंबर की तारीख से आदेश जारी कर दिया गया है जिसके तहत बायतु और गुड़ामालानी विधानसभाओं के जिले बदल दिए गए हैं. अब बायतु विधानसभा बाड़मेर जिले में और गुड़ामालानी विधानसभा बालोतरा जिले में रहेगी.
राज्य सरकार ने पाकिस्तान से सटे बाड़मेर और बालोतरा का रातें-रात भूगोल बदल दिया है. 31 दिसंबर को राजस्व विभाग ने दोनों जिलों के इलाकों का पुनर्गठन करने की अधिसूचना जारी कर दी है. राज्य सरकार ने जिलों की सीमाओं में बदलाव 31 दिसंबर को किया है. इसके पीछे भी रणनीति बताई जा रही है. दरअसल 1 जनवरी से जनगणना के कारण प्रशासनिक सीमाएं डेढ़ साल के लिए मई 2027 तक के लिए फ्रीज हो गई हैं.
पहले पायला कला तक था बालोतरा का विस्तारपहले बालोतरा जिला पायला कला तक था लेकिन अब सिणधरी उपखंड के अलावा गुड़ामालानी और धोरीमन्ना का इलाका भी बालोतरा जिले में शामिल कर लिया गया है. इससे गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र का बड़ा हिस्सा बालोतरा जिले में आ गया है. बायतु उपखंड बाड़मेर जिले में गया है जबकि बायतु की गिड़ा और पाटोदी तहसील को बालोतरा जिले में शामिल किया गया है. गुड़ामालानी विधानसभा की नोखड़ा तहसील और पंचायत समिति आड़ेल व मागता को बाड़मेर में शामिल किया गया है.
अब बाड़मेर में 7 और बालोतरा में 5 उपखण्ड होंगेबाड़मेर जिले में बाड़मेर, गडरा रोड, चौहटन, रामसर, बायतु, सेडवा और शिव उपखंड को शामिल किया गया है. बाड़मेर में अब 7 उपखंड और 11 तहसील हो गई हैं जबकि बालोतरा जिले में बालोतरा, सिणधरी, सिवाना, धोरीमन्ना और गुड़ामालानी सहित 5 उपखंड शामिल किए गए हैं. इनके अलावा 9 तहसील हो गई हैं.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
A Delhi University graduate with a postgraduate Diploma in Journalism and Mass Communication, I work as a Content Editor with the Rajasthan team at India Digital. I’m driven by the idea of turning raw in…और पढ़ें
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
January 03, 2026, 19:24 IST
homerajasthan
बाड़मेर-बालोतरा की सीमाएं बदलीं,अब बायतु-गुड़ामालानी को मिला नया जिला



