70% वोटर्स की मैपिंग, 2000 ने पूरा किया 100% टारगेट, राजस्थान में SIR की रफ्तार की इनसाइड स्टोरी

70% वोटर्स की मैपिंग, 2000 ने पूरा किया 100% टारगेट, राजस्थान में SIR की रफ्तार की इनसाइड स्टोरी
राजस्थान में सियासी शोर-शराबे से दूर बीएलओ तेजी से अपना काम कर रहे हैं. राज्य में 70% वोटर्स एसआईआर प्रक्रिया से गुजर चुके हैं और 52,000 बीएलओ में से 2000 ने अपने टारगेट 100% पूरे कर लिए हैं. राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि 70% मतदाताओं की मैपिंग दो महीने पहले संपादित कर दी गई थी, जिससे उन्हें कोई दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं रही.एसआईआर का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूचियों का शुद्धिकरण है, जिसमें डेड वोटर्स, डुप्लीकेट वोटर्स और बोगस वोटर्स को हटाना शामिल है. बीएलओ ने घर-घर जाकर फॉर्म बांटे और भरवाने में मदद की, जिससे 70% से अधिक मतदाताओं की मैपिंग और डेटा कलेक्शन संभव हो पाया.
homevideos
70% वोटर्स की मैपिंग, 2000 ने पूरा किया 100% टारगेट, राजस्थान में SIR की रफ्तार की इनसाइड स्टोरी




