Marco Jansen most six by a visiting batter in a Test innings in India: 9वें नंबर पर उतरकर बल्लेबाज ने की छक्कों की बरसात…रिचर्ड्स-हेडन छूट गए पीछे, डिविलियर्स के बराबर पहुंचे

Last Updated:November 23, 2025, 15:54 IST
Marco Jansen misses first test century: मार्को यानसेन ने दूसरे टेस्ट मैच में करियर की सबसे बड़ी पारी खेली. वह भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 7 रन से अपना पहला शतक चूक गए. उन्होंने 91 गेंदों पर 93 रन की पारी खेली. यानसेन ने सेनुरन मुथुसामी के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी कर अपनी दक्षिण अफ्रीकी टीम को 489 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. यानसेन भारत में टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
मार्को यानसेन ने भारत के खिलाफ टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी खेली.
नई दिल्ली. मार्को यानसेन ने भारत के खिलाफ टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने नौवें नंबर पर उतरकर 91 गेंदों पर 93 रन बनाए जिसमें 7 छक्के और 6 चौके शामिल थे. यानसेन भारत में टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान दिग्गज विव रिचर्ड्स और मैथ्यू हेड को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम पहले ये रिकॉर्ड दर्ज था. लेकिन अब यानसेन ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले यानसेन ने गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों को खूब छकाया.
मार्को यानसेन (Marco Jansen) ने 147 मिनट क्रीज पर बिताए. भारत में टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विव रिचर्ड्स और मैथ्यू हेडन 6-6 छक्के जड़कर ज्वॉइंट रूप से पहले नंबर पर थे.लेकिन अब ये रिकॉर्ड यानसेन के नाम हो गया है. रिचर्ड्स ने साल 1974 में जबकि ऑस्ट्रेलियाई पूर्व ओपनर हेडन ने साल 2001 में टेस्ट की एक पारी में छह छह छक्के जड़कर भारत में किसी विदेशी बैटर की ओर से सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले बल्लेबाज थे.
मार्को यानसेन ने भारत के खिलाफ टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी खेली.
मार्को यानसेन डिविलियर्स और डिकॉक के बराबर पहुंचेमार्को यानसेन साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में दिग्गज एबी डिविलियर्स और क्विंटन डी कॉक के बराबर पहुंच गए हैं. डिविलियर्स ने साल 2009 में केप टाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में सात छक्के जड़े थे जबकि डीकॉक ने 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रोस आइलेट में सात छक्के जड़े थे.
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में बनाए 489 रनदक्षिण अफ्रीका ने सेनुरन मुथुसामी (109 रन) के शतक और मार्को यानसेन (93 रन) के अर्धशतक से दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को भारत के खिलाफ पहली पारी में 489 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 49 रन, काइल वेरेने ने 45 रन और कप्तान तेम्बा बावुमा ने 41 रन का योगदान दिया. भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने दो दो विकेट झटके.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 23, 2025, 15:50 IST
homecricket
9वें नंबर पर उतरकर बल्लेबाज ने की छक्कों की बरसात…रिचर्ड्स-हेडन छूट गए पीछे



