Sports

Marcus Stoinis angrily sends off Babar Azam: मेलबर्न स्टार्स के धाकड़ खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस और बाबर आजम के बीच बीबीएल मैच में झड़प देखने को मिला.

Last Updated:January 09, 2026, 11:53 IST

Marcus Stoinis Fight Babar Azam: बिग बैश लीग 2025-26 में पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम बुरी तरह फेल रहे हैं. इसी बीच मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ मैच में जब वह 14 रन बनाकर आउट हुए तो मार्कस स्टोइनिस ने उन्हें गुस्से सैंड ऑफ दिया. मार्कस स्टोइनिस और बाबर आजम के इस झड़प की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मार्कस स्टोइनिस ने बाबर आजम को बेइज्जत करके भगाया, पाकिस्तानी का चेहरा उतर गयाबीबीएल मैच में बाबर और स्टोइनिस में झड़प

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने बिग बैश लीग के एक मैच में बाबर आजम को आउट कर आक्रमक अंदाज में जश्न मनाते हुए सैंड ऑफ किया. सिडनी सिक्सर्स के लिए के खेलने वाले बाबर आजम मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ सिर्फ 14 रन पर आउट हो गए. मार्कस स्टोइनिस ने उन्हें एलबीडबल्यू किया किया. इसके बाद स्टोइनिस ने जिस तरह से बाबर को सैंड ऑफ किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इसी मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान स्टोइनिस ने 33 रन के स्कोर पर बाबर को कैच थमाया था. ऐसे में बाबर जब बल्लेबाजी के लिए आए तो स्टोइनिस ने उन्हें आउट कर अपना बदला पूरा कर लिया. स्टोइनिस ने बाबर को स्टंप्स पर फुलर गेंद डाली और बाबर को 14 रन पर एलबीडबल्यू आउट किया. अंपायर के आउट देने के बाद स्टोइनिस ने जोश के साथ विकेट का जश्न मनाया और बाबर को गुस्से में पवेलियन भेजा. बाबर ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर जोश फिलिप से थोड़ी बात की, लेकिन फैसले को चैलेंज नहीं किया. इस तरह उतरे चेहरा लेकर बाबर वापस लौटे.

कैसा रहा है बीबीएल 2025-26 में बाबर का प्रदर्शन

बाबर का बिग बैश लीग में प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उन्होंने पहले दो मैचों में दो और नौ रन बनाए, फिर सिडनी थंडर के खिलाफ 42 गेंदों में 58 रन की पारी खेली जिससे उनकी टीम ने 47 रन से जीत दर्ज की. अगले मैच में बाबर ने सिर्फ दो रन बनाए और फिर नाबाद 58 रन बनाए, हालांकि उन्होंने 126 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, जिससे उनके फॉर्म पर पर सवाल उठे हैं.

स्टोइनिस की टीम को नहीं मिल पाई जीत

वहीं इस मुकाबले की बात करें तो मार्कस स्टोनिस की टीम को हार का सामना करना पड़ा है. मैच में मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 128 रन का स्कोर ही खड़ा कर पाई थी. इस दौरान सिडनी सिक्सर्स के लिए गेंदबाजी में बेन ड्वार्शुइस ने चार विकेट लिए, जबकि बल्लेबाजी में स्टार्स के लिए स्टोइनिस और ब्लेक मैकडोनाल्ड ने सबसे ज्यादा 33-33 रन बनाए.

सिर्फ 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की हालत ठीक नहीं थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए सिक्सर्स 13वें ओवर में 89 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे, फिर जॉर्डन सिल्क और लैकलन शॉ ने पांचवें विकेट के लिए 40 रन जोड़कर टीम को जीत दिलाई.

About the AuthorJitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 09, 2026, 11:53 IST

homecricket

मार्कस स्टोइनिस ने बाबर आजम को बेइज्जत करके भगाया, पाकिस्तानी का चेहरा उतर गया

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj