mareeje ishk ka kya hee jiya… | मरीजे इश्क का क्या ही जिया… दिल में एक लहर सी उठी है अभी…
वहीं प्रदीप पंडित ने ‘गमें जाना जिसे हासिल नहीं है’, ‘जरा-जरा सी बात का शुमार है’, ‘धड़कनों में किसी दस्तक की तरह’, ‘कैसे कहूं मुलाकात नहीं होती’, ‘आपका अहतराब कौन करे’ प्रस्तुत किया। साथ ही कलाकार कुलदीप ङ्क्षसह राव, सैफ नईम अली, सांवरमल कथक ने भरपूर गायकी से श्रोताओं का मन जीता। कार्यक्रम में इवेंट इंडिया के डायरेक्टर भूपेंद्र राणा, कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त शासन सचिव पंकज ओझा एवं जवाहर कला केंद्र के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. अनुराधा गोगिया भी मौजूद थे।
श्रीमाल वैश्य समाज की स्मारिका का विमोचन
जयपुर। श्रीमाल वैश्य समाज स्मारिका-2022 का विमोचन एक गार्डन में हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. देवेंद्र श्रीमाल रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमाल वैश्य समाज के हुकुमचंद सेवावालों ने कहा कि स्मारिका से समाज को एक सूत्र में और एकता का परिचय दिया। सुमित श्रीमाल ने कहा कि इस दौरान श्रीमाल वैश्य समाज गौरव सम्मान भी आयोजित हुआ। साथ ही विशिष्ट अतिथि गुलाबचंद श्रीमाल, रामरतन श्रीमाल, भंवरलाल श्रीमाल, नंदलाल श्रीमाल, रामस्वरूप श्रीमाल, शंकरलाल श्रीमाल, महेश श्रीमाल, कजोड़मल श्रीमाल भी मौजूद थे।
