Marigold Flower Demand Rises in Alwar Before Diwali 2025

Last Updated:October 11, 2025, 13:50 IST
Alwar News: दीपावली से पहले अलवर में गेंदे और डच रोज की मांग बढ़ी है. बाजार में गेंदे के फूल 40 से 60 रुपये किलो और मालाएं 20 से 40 रुपये तक बिक रही हैं. किसानों को इस बार हाइब्रिड गेंदा की फसल से अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है.
ख़बरें फटाफट
अलवर. देशभर में आज करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं दीपावली की तैयारियों ने भी रफ्तार पकड़ ली है. धनतेरस और दीपावली से पहले लोग अपने घरों को प्राकृतिक फूलों से सजाने को तरजीह दे रहे हैं. ऐसे में अलवर के फूल बाजारों में गेंदे और डच रोज की मांग तेजी से बढ़ी है.
त्योहार करीब आते ही बाजारों में गेंदे की मालाओं की डिमांड कई गुना बढ़ गई है. इस समय मार्केट में मुख्य रूप से दो रंगों के फूल—बसंती और भगवा—की मांग सबसे ज्यादा है. दुकानदारों के अनुसार, इन दोनों रंगों की माला घरों, दुकानों और मंदिरों की सजावट में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जा रही है.
 त्योहारों के सीजन में ‘लड्डू गेंदा’ (Marigold) की सबसे ज्यादा डिमांड देखी जा रही है. इससे न केवल मालाएं बल्कि घर की सजावट और पूजा सामग्री के लिए भी लोग खरीदारी कर रहे हैं. यह फूल अपनी घनी पंखुड़ियों और शानदार रंग के कारण बहुत पसंद किया जाता है.
 अलवर की स्थानीय मंडियों में गेंदे के फूल 40–45 रुपये से लेकर 55–60 रुपये प्रति किलो तक बिक रहे हैं.
 सुपर क्वालिटी के फूलों की कीमत और भी ज्यादा है, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा मिल रहा है.
 वहीं गेंदे की मालाएं 20 से 40 रुपये तक की दर से बाजार में बिक रही हैं.
किसानों को मिल रहा अच्छा भावअलवर जिले में हाइब्रिड गेंदा की खेती ने किसानों के लिए नए अवसर खोले हैं. दुकानदार नरेंद्र सैनी ने बताया कि इस साल मार्केट में गेंदे के फूलों की डिमांड लगातार बढ़ रही है, जिससे किसानों को बढ़िया दाम मिल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि “गेंदे की अच्छी क्वालिटी मार्केट में आ रही है. किसान दीपावली से पहले फूलों की तुड़ाई और पैकिंग में जुट गए हैं ताकि बाजार में समय पर आपूर्ति हो सके.” यह उत्साह इस बात का संकेत है कि इस बार किसानों की मेहनत रंग लाई है.
दीपावली सजावट में नेचुरल फूलों की वापसीपिछले कुछ वर्षों से कृत्रिम फूलों का चलन बढ़ गया था, लेकिन अब लोग नेचुरल फ्लावर्स से सजावट को फिर से प्राथमिकता दे रहे हैं. इसका सीधा फायदा स्थानीय किसानों को मिल रहा है. दीपावली पर हर घर में गेंदे की खुशबू और रंगों की रौनक बिखरने की तैयारी है.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
October 11, 2025, 13:50 IST
Alwar: गेंदे के फूलों की ऐसी डिमांड कभी नहीं देखी… किसानों के चेहरे पर आई चमक!
 


