1920 फिल्म में अदा शर्मा की हॉरर परफॉर्मेंस, ओटीटी पर देखें.

Last Updated:December 14, 2025, 07:38 IST
साल 2008 की वो हॉरर फिल्म, जिसके गाने लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं. फिल्म में नए-नवेले दो एक्टर की केमिस्ट्री ने भी लोगों का दिल जीता था. रोंगटे खड़े कर देने वाली वो हॉरर रोमांटिक फिल्म है, रजनीश दुग्गज और अदा शर्मा की फिल्म 1920. ये फिल्म आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
फिल्म ने हिला दिया था दर्शकों का दिमाग
नई दिल्ली. साल 2008 में फिल्म 1920 में अदा शर्मा ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को चौंका दिया था. फिल्म में एक्ट्रेस ने लीजा नाम की लड़की का ऐसा किरदार निभाया था, जिसे देख थिएटर में लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. इस फिल्म में उन्होंने अपने किरदार में जान ही फूंक दी थी.
फिल्म 1920 में उन्होंने कई ऐसे हॉरर सीन दिए थे, जिन्हें अगर आप रात में गलती से देख लेंगे तो अकेले सो नहीं पाएंगे. फिल्म की कहानी, गाने म्यूजिक और किरदारों ने कमाल ही कर दिया था. फिल्म में लीजा के किरदार में अदा शर्मा ने अपनी खूबसूरती से सभी को हैरान कर दिया था. फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को आप ओटीटी पर देख सकते हैं.
फिल्म के कुछ सीन देखे खड़े हो जाएंगे रोंगटे
साल 2008 में आई ‘1920’ में अदा शर्मा ने एक से बढ़कर एक डरावने और रूह कंपा देने वाले सीन दिए थे. आप अगर गलती से भी ओटीटी पर ये फिल्म देख लेंगे तो यकीनन आपकी नींद उड़ जाएगी. फिल्म के एक सीन में आत्मा लीजा को अंदर खींच लेती है, वो सीन देखकर तो अच्छे-अच्छों का पसीना छूट जाए. इसके अलावा एक खंभे पर चढ़कर डरावनी आवाजें निकालना वा सीन भी रोंगटे खड़े कर देगा.
फिल्म ने 2008 में मचाया था तहलका
एक सीन ने हिला देगा दिमाग
अदा शर्मा की ये फिल्म क्लासिक हॉरर मूवी द एक्सॉरसिस्ट से इंस्पायर्ड थी. इस फिल्म में के एक सीन में अदा शर्मा किसी टेस्टी डिश की तरह ‘बिल्ली’ नजर आती है. ये सीन देख लोगों के मन में कई सवाल थे कि आखिर उन्होंने ऐसा कैसे किया? वो भी तब जब वह प्योर वेजिटेरियन हैं.
बता दें कि अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो ये फिल्म आपके लिए ही है. अदा शर्मा और रजनीश दुग्गज की शानदार केमिस्ट्री वाली इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं.
About the AuthorMunish Kumar
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 14, 2025, 07:38 IST
homeentertainment
2008 की खौफनाक फिल्म, OTT पर रात में अकेले देखने की न करें गलती



