Mark Zuckerberg believes these 4 things of Neem Karoli Baba you should also know kainchi dham vale baba | मार्क जुकरबर्ग भी मानते हैं नीम करोली बाबा की ये बातें, आपको भी जानना चाहिए

भोपालPublished: Jan 04, 2024 01:23:29 pm
Mark Zuckerberg believes 20वीं सदी के संत कैंची धाम वाले नीम करोली बाबा के देश दुनिया में लाखों अनुयायी हैं। फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग हों, एप्पल के स्टीव जॉब्स हों या क्रिकेटर विराट कोहली, ऐसे अनेक नाम हैं जो बाबा नीम करोली की आध्यात्मक ऊर्जा से समाज को खुशियां देने में जुटे हैं। आइये जानते हैं बाबा नीम करोली की चार बातें, जिनके सेलिब्रिटी भी कायल हैं…
नीम करोली बाबा की इन बातों से प्रभावित हैं मार्क जुकरबर्ग
1. प्रत्येक व्यक्ति से प्यार करो और सच बोलो
नीम करोली बाबा इंसानियत के सच्चे पुजारी थे, उन्होंने अपने जीवनकाल में भक्तों को जो संदेश दिया है, उसका प्रसार हो तो यह दुनिया वाकई खूबसूरत बन जाय। नीम करोली बाबा ने दो बातों पर सबसे ज्यादा जोर दिया, पहला इंसानियत और दूसरा सच्चाई। वे प्राणी मात्र से प्रेम करने और सच बोलने का संदेश देते थे। वे किसी से द्वेष न करने और जितना संभव हो दूसरों की मदद करने के लिए प्रेरित करते थे। कहते थे ऐसे काम करो जिससे समाज में लोगों के चेहरों पर मुस्कान आए। उद्यमी मार्क जुकरबर्ग, स्टीव जॉब्स और क्रिकेट विराट कोहली बाबा के इन संदेशों के मानने वाले हैं।