Tech

mark zuckerberg greubel forsey luxury watch price more than 7 crore rupees what is special in this timepiece – मार्क जुकरबर्ग जो हैंडमेड घड़ी पहनी उसकी कीमत साढ़े 7 करोड़ रुपये है

Last Updated:January 09, 2025, 11:26 IST

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में 7.5 करोड़ रुपये की ग्रूबल फोर्सी हैंडमेड 1 घड़ी पहने दिखे. यह दुर्लभ घड़ी लगभग पूरी तरह हाथ से बनी होती है और इसे बनाने में 3 साल तक लग सकते हैं. इस घड़ी में और क्या-क्…और पढ़ेंसाढ़े 7 करोड़ की घड़ी! दिन-रात काम चले तो 250 दिन में बनती है केवल एक वॉच

मार्क जुकरबर्ग ने 7.5 करोड़ करोड़ रुपये की ग्रुबेल फोर्सी हैंडमेड 1 वॉच पहनी.

Mark Zuckerberg watch : सोशल मीडिया की दुनिया के सबसे बड़े नाम मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में एक वीडियो के जरिए मेटा (Meta) के नए फैसले का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि अमेरिका में मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अब थर्ड-पार्टी फैक्ट-चेकिंग बंद की जाएगी. जुकरबर्ग ने इस कदम को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के समर्थन में बताया. लेकिन इस घोषणा के दौरान उनके हाथ में बंधी लग्ज़री घड़ी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. यह घड़ी थी ग्रूबल फोर्सी हैंड मेड 1 (Greubel Forsey Hand Made 1), जिसकी कीमत लगभग लगभग 9 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 7.5 करोड़ भारतीय रुपये है.

ग्रुबेल फोर्सी हैंडमेड 1 वॉच दुनिया की सबसे दुर्लभ और बारीकी से बनाई गई घड़ियों में से एक है. इस घड़ी की खासियत यह है कि इसे लगभग पूरी तरह हाथ से बनाया जाता है. इसके 95% हिस्से हाथ से तैयार किए जाते हैं, जिसमें सबसे जटिल हिस्सा हेरस्प्रिंग भी शामिल है. एक घड़ी बनाने में करीब 6,000 घंटे लग जाते हैं, यानी दिन-रात काम चलता रहे, तो भी 250 दिन लग जाएंगे. आमतौर पर इसे बनाने में 3 साल तक का वक्त लगता है, क्योंकि चौबीसों घंटे काम नहीं होता. कई लोग रोज काम करते हैं, फिर भी हर साल ऐसी केवल 2-3 घड़ियां ही बन पाती हैं. इसी वजह से यह बेहद खास और अनोखी हो जाती है.

Here is the full video from Mark Zuckerberg announcing the end of censorship and misinformation policies.

I highly recommend you watch all of it as tonally it is one of the biggest indications of “elections have consequences” I have ever seen pic.twitter.com/aYpkxrTqWe

— Saagar Enjeti (@esaagar) January 7, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj