खाटू श्याम में रात 11 बजे के बाद बाजार बंद, मंदिर के आसपास व्हीकल जोन भी घोषित, जानिए इस फैसले को कितना मान रहे लोग

सीकर: विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्याम जी में सुरक्षा और सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है. पुलिस ने खाटूश्याम जी मंदिर के आसपास के क्षेत्र को नो व्हीकल ज़ोन घोषित कर दिया है. ऐसे में अब भक्त बाबा पार्किंग, कबूतर चौक और खाटूश्याम जी पुलिस स्टेशन रोड पर अपनी कार लेकर नहीं जा पाएंगे, पुलिस ने यह व्यवस्था लागू कर दी है. इसके अलावा, व्यापार मंडल और खाटूश्याम जी पुलिस की आम सहमति के बाद, बाबा श्याम का मंदिर बंद होने के एक घंटे बाद ही दुकानों को बंद करने का फैसला लिया गया है.
इसके अलावा, खाटूश्याम जी मंदिर में भी VIP दर्शन एंट्री गेट पर भक्तों को केवल पूर्ण जांच के बाद ही जाने दिया जा रहा है. मंदिर कमेटी के गार्ड मेटल डिटेक्टर मशीन से प्रत्येक भक्त की जांच कर रहे हैं. इसके बाद ही उन्हें VIP एंट्री दी जा रही है। इन तीनों फैसलों से श्याम भक्त खुश हैं. भक्तों का कहना है कि बाबा श्याम के दरबार में लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ती है, ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से ये कदम उठाना जरूरी है. इससे भक्तों को भी सुविधा होगी और बाबा श्याम के दरबार में किसी प्रकार की अनहोनी घटना नहीं होगी.
जानिए कहाँ से कहाँ तक है नो व्हीकल ज़ोन
जानकारी के अनुसार, VIP रोड पर खाटूश्याम पुलिस स्टेशन के थोड़े आगे पुलिस ने बैरिकेटिंग लगा दी है. इस रास्ते पर आने वाले वाहनों को यहीं पर रोक दिया जाएगा. पहले वाहन सीधे VIP गेट तक जा सकते थे. इसके अलावा, दूसरे रास्ते में मटोलिया पार्किंग के सामने स्थायी रूप से बड़ा गेट लगाया गया है, यहां केवल पैदल भक्तों को ही प्रवेश मिलेगा. दोपहिया और चौपहिया वाहन अब यहां से आगे नहीं जा पाएंगे. इसके अलावा, अधिकांश ग्राउंड वाले रास्ते में भी स्थायी गेट लगाया गया है, यहां से वाहन आगे नहीं जा सकते. मंदिर के कबूतर चौक का क्षेत्र भी नो व्हीकल ज़ोन घोषित किया गया है, भीड़ अधिक होने पर तोरण द्वार के रास्ते को भी इसमें शामिल किया जाएगा. यहां पर 52 बीघा पार्किंग में वाहनों को खड़ा करने की सुविधा दी गई है. जानकारी के अनुसार, शनिवार, रविवार और एकादशी-द्वादशी जैसे विशेष अवसरों पर नो व्हीकल ज़ोन का दायरा बढ़ा दिया जाएगा. मुख्य मार्गों और गलियों में खड़ी बाइक को पुलिस जब्त करेगी. वहीं, तोरण द्वार क्षेत्र को पूरी तरह खाली रखा जाएगा, यदि यहां टैक्सी, ई-रिक्शा या बस खड़ी मिली तो वाहन जब्त कर लिया जाएगा.
स्वेच्छा से रात को दुकानों को बंद कर रहे व्यापारी
इधर, खाटूश्याम जी में व्यापारी शयन आरती के बाद, मंदिर बंद होने के एक घंटे बाद यानी रात 11 बजे दुकानें बंद कर रहे हैं. पुलिस द्वारा भी गश्त की जा रही है. यह फैसला सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, सभी दुकानें बंद होने के बाद नगरपालिका रात से ही सफाई कार्य शुरू कर देती है, ताकि खाटूश्याम जी कस्बे में गंदगी न फैले. इसके अलावा, सुबह भी दुकानदार मंदिर खुलने के समय ही अपनी दुकानें खोल रहे हैं.
ई-रिक्शा संचालन एप सिस्टम से होगा
जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा संचालन के लिए नया एप सिस्टम बनाया जाएगा, जिसके तहत सभी ई-रिक्शा का पंजीकरण होगा और निर्धारित मार्ग तय किए जाएंगे. तय मार्ग से हटने पर जुर्माना लगाया जाएगा, ठेला-थड़ी वालों को जगह लॉटरी सिस्टम से दी जाएगी, जिसमें पहले स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलेगी. इसके अलावा, सभी दुकानों के बाहर 1 से 1.5 फीट की मार्किंग कर अतिक्रमण रोका जाएगा. प्रशासन ने साफ कहा है कि यदि तय नियमों का पालन नहीं किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. इन बदलावों से खाटूश्याम जी में श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था दोनों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.



