मनोज कुमार की यादकर दुखी हुए अमिताभ बच्चन, ब्लॉग में लिखा शोक संदेश

Last Updated:April 06, 2025, 10:09 IST
मनोज कुमार का 5 अप्रैल को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ. अमिताभ बच्चन समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें अंतिम विदाई दी. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में एक मनोज कुमार के साथ वाली एक अनसीन तस्वीर शेयर की….और पढ़ें
अमिताभ बच्चन और मनोज कुमार. (फोटो साभारः अमिताभ ब्लॉग)
हाइलाइट्स
अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में मनोज कुमार को याद किया.मनोज कुमार का 5 अप्रैल को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ.मनोज कुमार और अमिताभ ने ‘रोटी कपड़ा और मकान’ में साथ काम किया.
मुंबई. मुनोज कुमार का निधन 4 अप्रैल को हुआ और 5 अप्रैल को विधि-विधान और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ. अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, सलीम खान, सुभाष घई, राजपाल यादव, अनु मलिक, जायद खान समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें श्मशान घाट पहुंचकर अंतिम विदाई दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान सेलेब्स की आंखें नम दिखीं. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में एक अनदेखी तस्वीर शेयर कर मनोज कुमार को याद किया और दुख जताया.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में जो तस्वीर शेयर की, उसमें मनोज कुमार, अमिताभ के कंधे पर सिर रखकर जोर-जोर से हंस रहे हैं. अमिताभ भी हंस रहे हैं. अमिताभ ने ब्लॉग में हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ ‘यादों और प्रार्थना में.’ फिर तस्वीर शेयर की और उसके बाद लिखा,”दुख में हूं…”
अमिताभ बच्चन ब्लॉग. (फोटो साभारः टंबलर)
मनोज कुमार और अमिताभ बच्चन ने सिर्फ एक ही फिल्म में काम किया. साल 1974 में आई इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का नाम ‘रोटी कपड़ा और मकान’ है. इस फिल्म को मनोज कुमार ने ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. फिल्म में अमिताभ ने उनके छोटे भाई का किरदार निभाया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई, लेकिन दोनों फिर कभी साथ काम नहीं किया.
जीनत अमान ने मनोज कुमार को याद किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @thezeenatAman)
वहीं, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ में मनोज कुमार के अपॉजिट रहीं जीनत अमान ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर दिवंगत एक्टर संग एक पुरानी तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “मनोज कुमार के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ, उनकी आत्मा को शांति मिले.”
बता दें, मनोज कुमार 87 साल के थे. इस साल जुलाई में वह 88 साल के हो जाते. उन्होंने उपकार, क्रांति, शोर, दस नंबरी समेत कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. उन्होंने कई फिल्मों को डायरेक्शन भी किया. फिल्मों में अहम योगदान देने के लिए साल 1992 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया और साल 2016 में उन्हें दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मिला.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
April 06, 2025, 10:02 IST
homeentertainment
अमिताभ हुए हताश, मनोज कुमार संग अनदेखी तस्वीर शेयर कर ब्लॉग में लिखा शोक संदेश