बार-बार कैंसिल हो जाती है शादी? इस मंदिर में लगा दीजिये अर्जी, 6 महीने में साथ सोएगी बीवी!

भारत में शादी-ब्याह को काफी महत्व दिया जाता है. कहते हैं कि भगवान ने हर किसी की एक जोड़ीदार बना रखी है. धरती पर बस उसे ढूंढने की देर होती है. एक बार आपका जोड़ीदार मिल जाए तो उससे शादी कर आप सात जन्मों का रिश्ता बना सकते हैं. लेकिन शादी-ब्याह कोई बच्चों का खेल थोड़े है. इसके लिए कई-कई साल तक सही साथी की तलाश की जाती है.
पहले के समय में लोग अपने सगे-संबंधियों के जरिये पार्टनर की तलाश करवाते थे. इसके बाद ऑनलाइन भी रिश्ते ढूंढे जाने लगे. लेकिन कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी पार्टनर नहीं मिल पाता. कई बार किसी की शादी बार-बार कैंसिल हो जाती है. ऐसे में आखिर में लोग भगवान का ही सहारा लेते हैं. ऐसे ही एक भगवान विराजमान हैं राजस्थान में. ये वो देवता हैं, जो खुद तो कुंवारे हैं लेकिन अपने दरवाजे आए कुंवारों की छह महीने के अंदर शादी करवा देते हैं.
शादी करवाने में एक्सपर्टहम बात कर रहे है ईलोजी महाराज की. इनका मंदिर राजस्थान के नागौर के खींवसर में स्थित है. बीच बाजार में ही इनकी दो मूर्तियां विराजित है. दूर-दराज से लोग इनके दर्शन करने और इनके पास अपनी अर्जी लगाने आते हैं. कहते हैं कि ईलोजी भगवान खुद कुंवारे हैं. लेकिन जो भी इनके पास शादी ना होने की अर्जी लगाता है, उसकी छह महीने के अंदर शादी हो जाती है. ईलोजी भगवान के इस चमत्कारिक वरदान की वजह से लोग इनके पास शादियों के लिए अर्जी लगाने आते हैं.
मिला हुआ है वरदानइस लोकदेवता के बारे में कई कहानियां प्रचलित है. उसी में से एक कहानी ये है कि ईलोजी भगवान की शादी होलिका से होने वाली थी. लेकिन शादी से पहले ही होलिका की मौत हो गई. ऐसे में शंकर जी ने उन्हें वरदान दिया था कि वो कुंवारे लोगों और बांझ महिलाओं की झोली भर देंगे. कई ऐसे लोग हैं जो भगवान का आशीर्वाद पा चुके हैं. उनका कहना है कि सिर्फ ईलोजी भगवान की मूर्ति की परिक्रमा कर लेने के छह महीने बाद ही उनकी शादी हो गई थी. इस कारण दूर-दूर से लोग इनके मंदिर में आते हैं.
Tags: Ajab Gajab, Hindu Temples, Khabre jara hatke, Unique news, Wedding story
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 12:17 IST