शादी-विवाह में शुभ मानी जाती है यह लकड़ी से बनी चिरैया, सुख-शांति और समृद्धि की होती है प्रतीक

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 19, 2025, 16:48 IST
शादी-विवाह में लकड़ी से बनी चिरैया, जिसे तोरण कहा जाता है, शुभता और समृद्धि का प्रतीक है. इसे मुख्य द्वार पर लगाया जाता है जिससे घर में खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.X
लकड़ी से बनी चिरैया तोरण
हाइलाइट्स
लकड़ी से बनी चिरैया शुभता का प्रतीक है.शादी में मुख्य द्वार पर तोरण लगाया जाता है.तोरण प्रेम, सुख-शांति और समृद्धि का प्रतीक है.
भरतपुर. भारतीय परंपरा में शादी-विवाह के दौरान घर और मंडप को सजाने के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्रियों का उपयोग किया जाता है. इन्हीं में से एक है लकड़ी से बनी चिरैया, जिसको तोरण कहा जाता है. यह शुभता का प्रतीक मानी जाती है. जो न केवल सजावट का हिस्सा होती है बल्कि इसे समृद्धि और सौभाग्य का संकेत भी माना जाता है. शादी के अवसर पर इसे मुख्य द्वार पर लगाया जाता है जिससे घर में खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
तोरण विवाह समारोहों में सजावट का एक प्रमुख तत्व होता है. जिसे विशेष रूप से दरवाजों और मंडप के प्रवेश द्वार पर लगाया जाता है. यह आमतौर पर लकड़ी से बनाया जाता है. परंपरागत रूप से लकड़ी के तोरण में सुंदर नक्काशी की हुई चिरैया बनाई जाती है. जो प्रेम, सुख-शांति और समृद्धि का प्रतीक मानी जाती है. माना जाता है कि यह नवविवाहित जोड़े के जीवन में प्रेम और सद्भाव बनाए रखने में सहायक होती है.
संस्कृति, परंपराओं और शुभता का प्रतीकग्रामीण क्षेत्रों में लकड़ी से बने तोरणों को विशेष रूप से कारीगरों द्वारा हाथों से तैयार किया जाता है. ये कारीगर बारीकी से लकड़ी को तराश कर उसमें विभिन्न आकृतियां उकेरते हैं. चिरैया की आकृति बनाने में महीनों की मेहनत लगती है. क्योंकि इसे अत्यंत सुंदर और आकर्षक बनाया जाता है. कुछ जगहों पर तोरण में भगवान गणेश, कमल, मोर, हंस, और अन्य शुभ प्रतीकों की नक्काशी भी की जाती है. जिससे यह और भी अधिक शुभ और आकर्षक बन जाता है. तोरण का उपयोग प्राचीन काल से चला आ रहा है और आज भी विवाह समारोहों में इसका विशेष महत्व बना हुआ है. आधुनिक समय में भले ही लोग नई-नई सजावटी वस्तुओं का उपयोग करने लगे है लेकिन लकड़ी से बनी चिरैया और पारंपरिक तोरण की मांग अभी भी बनी हुई है. यह हमारी संस्कृति, परंपराओं और शुभता का प्रतीक है. तोरण को खरीदने के लिए ₹101 दिए जाते हैं जो शुभ और अच्छे माने जाते हैं.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
February 19, 2025, 16:48 IST
homerajasthan
शादी-विवाह में शुभ मानी जाती है यह लकड़ी से बनी चिरैया, सुख-शांति का है प्रतीक