14 की उम्र में शादी, पति निकला जल्लाद…450 फिल्में करने वाली परमसुंदरी, जिसके 1 आइटम सॉन्ग से उठ पड़ता था जलजला

Last Updated:November 02, 2025, 12:43 IST
चलिए आपको आज उस परमसुंदरी से मिलवाते हैं जिन्होंने सिर्फ 36 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. एक वक्त था जब 10 साल के अंदर उन्होंने 450 फिल्मों में काम किया था. गरीबी में पैदा हुईं एक्ट्रेस ने ससुराल में भी खूब जुल्म सहे तो इंडस्ट्री में भी वो सम्मान नहीं मिल सका जिसकी वह हकदार थीं.
वो हसीना, जिसकी 14 साल की उम्र में शादी हो गई थी. बचपन में तो दुख देखे ही थे लेकिन नाजुक उम्र में पति की मार भी सही. मगर ये लड़की जिगर की पक्की थी. इसने हिम्मत नहीं हारी और जिंदगी में वो कदम उठाए जो कोई सोच भी नहीं सकता.

अपनी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में पहुंचीं. एक वक्त था जब बोल्ड रोल्स से उन्होंने अपना नाम चमकाया. वह हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गईं. ये कोई और नहीं बल्कि वही हसीना हैं जिनके ऊपर द डर्टी पिक्चर फिल्म बनी थी जिसमें विद्या बालन ने उनका किरदार प्ले किया था.

2 दिसंबर 1960 में आंधर् प्रदेश के एल्लुरू में पैदा हुईं सिल्क स्मिता ने शुरुआत से ही गरीबी और परेशानियां देखी. जहां खाने को खाना नसीब न हो वहां पढ़ाई लिखाई या मूल सुविधाओं के बारे में तो सोचा भी नहीं जा सकता.

कहते हैं कि सिल्क स्मिता की 14 साल की उम्र में ही शादी कर दी गई थी. शादी के बाद भी उनकी किस्मत बदली नहीं बल्कि और भी बदतर हो गई. पति खूब पीटता था तो ससुरालवालों ने भी जीना मुश्किल कर रखा था. बस एक दिन दुखी होकर सिल्क स्मिता ने सब छोड़ दिया और चेन्नई चली गईं.

चेन्नई में एक आंटी के घर सिल्क को रहने की जगह मिली. वहां जाकर उन्होंने फिल्मों में काम करने की शुरुआत की. पहले उन्हें बतौर मेकअप गर्ल काम मिला और आगे चलकर उन्होंने बतौर एक्ट्रेस भी काम किया. पहली बार साल 1979 में मलयालम फिल्म इनाये थेडी में उन्होंने एक्टिंग की.

सिल्क स्मिता बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव थीं. उन्होंने प्रोड्यूसर्स से भी अच्छी खासी दोस्ती कर ली थी. ऐसे में उन्होंने कम ही समय में फिल्म इंडस्ट्री में जगह बना ली थी.

एक वक्त तो ऐसा आया कि सिल्क स्मिता की खूब डिमांड होती थी. वह बतौर आइटम नंबर और बोल्ड गर्ल के रूप में फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद हो गई थी. डिस्ट्रीब्यूटर तक कहते थे कि फिल्म में एक आइटम नंबर तो सिल्क का होना ही चाहिए.

कहते हैं कि सिल्क स्मिता ने 10-12 साल के करियर में 450 फिल्में कर डाली थीं. उन्होंने करियर में कमल हासन, रजनीकांत से लेकर चिरंजीवी जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी काम किया. मगर एक करीबी दोस्त के लालच ने उनका करियर खराब कर दिया.

उनके दोस्त ने राय दी कि उन्हें बतौर प्रोड्यूसर भी पैसा कमाना चाहिए. सिल्क स्मिता ने ऐसे में दो फिल्में बनाईं और उस जमाने में उन्हें 2 करोड़ का भारी नुकसान हुआ. कहते हैं कि फिल्म करियर का असर उनकी पर्सनल लाइफ पर भी पड़ा. वह मानसिक रूप से काफी कमजूर हो गई.

जिस सिल्क स्मिता का स्टारडम सर चढ़कर बोलता था वह अकेलेपन का शिकार हो गई. नशे और शराब के साथ ने रहा सहा और बर्बाद कर दिया.

सिर्फ 36 साल की उम्र में वह 1996 में वह रहस्यम हालातों में मृत पाई गईं. कुछ इस मौत को खुदकुशी बताते हैं तो कुछ रहस्य.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 02, 2025, 12:43 IST
homeentertainment
14 की उम्र में शादी, पति निकला जल्लाद…450 फिल्में करने वाली परमसुंदरी



