Sports
Usman Khwaja Put all lives matters slogan On His Shoes connected with Palestine Cricket Australia Reminded Of ICC Rules | उस्मान ख्वाजा ने जूते से दिया ‘मोहब्बत’ का पैगाम, डरा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, दी चेतावनी

नई दिल्लीPublished: Dec 13, 2023 04:19:12 pm
मैच से पहले ख्वाजा ने अभ्यास सत्र में ऐसे जूते पहने, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। ख्वाजा के जूतों पर लिखा था, ‘स्वतंत्रता एक मानवाधिकार है’ और ‘सभी का जीवन समान है’।
Usman Khwaja Shoes Message: क्रिकेटर अक्सर खेल के मैदान से खेल के अलावा अपने फैंस को कुछ संदेश देने की भी कोशिश करते हैं। ये संदेश कभी पर्यावरण से जुड़े होते हैं या फिर कभी आपसी भाईचारे और शांति को लेकर होते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पार्थ में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले ऐसा ही एक मैसेज ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने दोने की कोशिश की है। जिसने बवाल खड़ा कर दिया है।