शादीशुदा प्रेमिका ने चुपके से मिलने बुलाया, खुशी-खुशी चला आया प्रेमी, बीच रास्ते में खड़ा था पति, फिर…

Last Updated:April 30, 2025, 14:07 IST
Didwana News: राजस्थान के डीडवाना में युवक को शादीशुदा महिला से प्रेम करना भारी पड़ गया. वह मैसेज पढ़कर मिलने लगा, लेकिन रास्ते में महिला का पति खड़ा हुआ मिला. फिर जो हुआ…
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
हाइलाइट्स
प्रेमिका के पति ने प्रेमी को बुलाकर हत्या की.प्रेमी को बंधक बनाकर मारपीट की गई.पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
(रिपोर्टः अशोक सिंह भाटी)डीडवानाः राजस्थान के डीडवाना से हैरान करने वाली खबर है. यहां एक शादीशुदा महिला के मोबाइल से उसके पति ने प्रेमी को मैसेज किया. देखते ही खुशी-खुशी प्रेमी भी मिलने जा पहुंचा. उसे क्या पता था कि प्रेमिका का पति उसे बुला रहा है. जैसे ही वह गांव पहुंचा तो रास्ते में पति अपने साथियों के साथ खड़ा हुआ था. प्रेमी को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की गई. उसे मौत के घाट उतारकर हादसे की शक्ल दी गई. पुलिस ने मामले में चौंकाने वाले खुलासे किए.
एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा ने बताया कि मृतक प्रभुराम मेघवाल का मुलजिम भागीरथ राम मेघवाल की पत्नी से अवैध संबंध थे. जिस वजह से दोनों के बीच लंबे समय से रंजिश चलती आ रही थी. आरोपी भागीरथ राम मेघवाल कई बाद प्रभुराम पर जानलेवा हमला कर चुका था. लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका, जिसके बाद उसने पत्नी के फोन से मैसेज कर प्रभुराम को बुलाकर हत्या को अंजाम दिया.
27 अप्रैल की रात भागीरथराम ने योजना बनाते हुए ने अपनी पत्नी के फोन से प्रभुराम को अपने गांव मनु में बुलाया. जहां रूपेश मेहरा निवासी निम्बी जोधा और किशनाराम मेघवाल निवासी मनु को अपने साथ लेकर प्रभुराम को बांधकर उसके साथ मारपीट कीर गई. जिससे वह बेहोश हो गया. उसके बाद इस घटना को दुर्घटना का रूप देने के लिए उसकी कार में बांधकर उसको बल्दु के खेतों में ले गए जहां पेट्रोल छिड़ककर कार को आग लगा दी जिससे प्रभुराम की मौत हो गई.
इस मामले में पुलिस की छानबीन करते हुए भागीरथ राम मेघवाल, रूपेश मेहरा और किशना राम तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने घटना में लिप्त होना कबूल भी कर लिया है. साथ ही तीनों से पूछताछ में हत्या के कारणों का खुलासा हो गया. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजेगी.
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
April 30, 2025, 14:07 IST
homerajasthan
शादीशुदा प्रेमिका ने चुपके से मिलने बुलाया, खुशी-खुशी चला आया प्रेमी, फिर